बाइक की टक्कर लगने से युवक की हुई थी मौत,
मृतक के परिजनों ने लगाया जानबूझकर हत्या करने का आरोप,
सूचना पर पहुंची कोंच कोतवाली पुलिस, जांच में जुटी,
मृतक के परिजन मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े,
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के घुसिया गांव का मामला।
मृतक देवेंद्र प्रजापति उर्फ बड़े पुत्र डालचंद्र उम्र 28 वर्ष कल रात 8 बजे की घटना, चंदूरा और घुसिया के के बीच मृत पाया गया था देवेन्द्र,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, मृतक शादी शुदा था दो बच्चे थे पानी पूरी का ठेला लगाता था।