** विज्ञान क्लब हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि अब 20 अक्टूबर
** आवेदन पत्र जिला समन्वयक के मो0नं0-9889750919 पर वाटस एप करें
—————————-
झांसी: विज्ञान व प्रौद्योगिकी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर जनपद झांसी में नवप्रर्वतन प्रदर्शनी जागरुकता/प्रोत्साहन हेतु असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों के लिये जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी आयोजित की जानी है। प्रदर्शनी में नवप्रवर्तक, किसान, मजदूर, शिल्पकार, मैकेनिक, कारीगर, विद्यार्थी वर्ग जिन्होने कार्य को सुगम बनाने हेतु अथवा मानव कल्याण के लिये कोई तकनीक, औषधि व यंत्र उपकरण आदि का आविष्कार किया हो, प्रतिभाग करेंगे। इनके मूल्यांकन तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा कराया जायेगा और प्रथम पुरस्कार 08 हजार, द्वितीय पुरस्कार रु 05 हजार, तृतीय पुरस्कार 03 हजार रुपये एवं 02 हजार रुपये के पांच सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। चयनित एक इनोवेटर से सम्बन्धित पेटेण्ट कार्य भी सम्पन्न करायें जायेंगे।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला विज्ञान क्लब अविनाश कुमार ने जिला पंचायत राज अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आप अपने-अपने क्षेत्र के नवप्रवर्तक की पहचान कर विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक डाॅ0 बालमुकुन्द को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशों के क्रम में जिला समन्वयक डाॅ0 बालमुकुन्द ने बताया है कि प्रत्येक माध्यमिक विद्यालयों में जिला विज्ञान क्लब का गठन किया जाना है, जिससे विद्यालय, जनपद, मण्डल एवं राज्य स्तर पर होने वाली विज्ञान सम्बन्धी समस्त प्रतियोगिताओं का सफल संचालन कराया जा सके। माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान क्लब बनाये जायेंगे, इस हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि अब 20 अक्टूबर 2024 तक बढा दी गयी है। उन्होने समस्त प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया है कि अपने-अपने विद्यालयों में विज्ञान क्लब का गठन करते हुये नामित शिक्षक/शिक्षिकाओं की सूचना विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक डाॅ0 बालमुकुन्द के मोबाइल नम्बर 9889750919 पर अन्तिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 से पूर्व भेजकर पुरस्कार का लाभ उठायें।