• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

4324मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रदान किया गया माह फरवरी का Employee of the Month पुरस्कार,

ByNeeraj sahu

Sep 30, 2024

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रदान किया गया माह फरवरी
का Employee of the Month पुरस्कार,
अरविंद यादव, एस.एस.ई/पी डब्ल्यु / चित्रकूट धाम कर्वी बने झाँसी मंडल के पहले Employee of the Month रेल कर्मी
झांसी मंडल (उ.म.रे.) द्वारा मंडल स्तर पर प्रत्येक माह Employee of the Month पुरस्कार, मंडल के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु उनके द्वारा रेल सेवा में अतुलनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं 2000/- नकद राशि का पुरस्कार दिये जाने की योजना प्रारंभ की गयी है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा एक Employee of the Month Award दिया जाना सुनिश्चित किया गया है।
इस योजना के अंतर्गत आज दिनांक 04.03.2024 को मंडल कार्यालय में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी श्री अरविंद यादव, एस.एस.ई/पी डब्ल्यु / चित्रकूट धाम कर्वी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए माह फरवरी का Employee of the Month पुरस्कार के लिए चयनित किया गया जिन्हें प्रमाण पत्र एवं रूपये 2000/- नकद राशि का पुरस्कार मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा दिया गया। इनके द्वारा पीक्यूआरएस 5.8 किमी और 1386/1 मेजर ब्रिज का विशेष कार्य समय सीमा में सफलतापूर्वक किया गया । जिसके लिए इन्हे सम्मानित किया गया। यह इस योजना के अंतर्गत पहले employee of the month बने है।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फा) विवेक मिश्रा व अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) आर.डी. मौर्या , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी एवं अन्य सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed