• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

20724एथेलेटिक्स, कराटे, योगा प्रतियोगिता में लहराया मॉडर्न स्कूल का परचम

ByNeeraj sahu

Sep 29, 2024

 

CISCE सीआइएससीई छेत्रीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एंड गेम्स प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर हासिल किए स्वर्ण एवं रजत पदक

मॉडर्न स्कूल सिविल लाइन झोकन बाग झाँसी CISCE सीआइएससीई छेत्रीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एंड गेम्स प्रतियोगता के तत्वाधान में एथेलेटिक्स, गेम्स का आयोजन झाँसी के हुआ जो कि मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस झाँसी के प्रांगड में झाँसी शहर में महानगरों की तर्ज पर बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बना हुआ है जहां सी.आई.एस.सी.ई झाँसी के सभी स्कूलो के मेधावी छात्र – छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए झाँसी का नाम रोशन किया

साथ ही डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, रनिंग, कराटे, योगा, शतरंज में पदक जीत कर मॉडर्न स्कूल का परचम सीआइएससीई छेत्रीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स एंड गेम्स प्रतियोगता में लगातार फहर रहा है ।

मॉडर्न ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स झाँसी के संस्थापक कैप्टन अरविंद विश्वनाथन एवं संस्थापिका श्रीमती शान्ति विश्वनाथन, ग्रुप के चेयरमेन डॉ0 रोहिन विश्वनाथन एवं चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन एवं मॉडर्न ग्रुप के प्रबन्ध निर्देशक अपूर्व शुक्ला एवं संस्था सचिव (सेक्रेटरी) श्रीमती रत्ना विश्वनाथन जी ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये प्रदान करते हुए स्कूलों के मेधावी छात्र – छात्राओं को जीत की बधाई दी|

चेयरपर्सन सर ने अपने उद्बोधन मे छात्र – छात्राओं को खेल की भावना ओर सेवा एवं समर्पण की भावना के साथ आगे बढ्ने के लिए प्रेरित किया

Jhansidarshan.in

You missed