• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

31724झाँसी मंडल में सेवा निवृत्त 47 रेल कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

ByNeeraj sahu

Sep 28, 2024
झाँसी मंडल में सेवा निवृत्त 47 रेल कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई
उत्तर मध्य रेल, झॉसी मंडल से 47 रेल कर्मचारी सेवा निवृत्त हुये। समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रू. 15 करोड 50 लाख  का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किया गया।  आज दिनांक 31.07.24 को मंडल रेल प्रबंधक सभागार में श्री दीपक कुमार सिन्हा, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा समस्त उपस्थित कर्मचारियों को भुगतान विवरण, सेवा प्रमाण पत्र, पीपीओ, सेवापंजिका की प्रमाणित छायाप्रति एवं स्वर्ण जडित पदक  प्रदान किये गये।
सेवानिवृत्ति पर देय सेवा प्रमाण पत्र, पेंशन पेमेंट आर्डर एवं मेडल वितरण करने के उपरान्त मण्डल रेल प्रबंधक झांसी मंडल श्री दीपक कुमार सिन्हा  द्वारा सेवानिवृत्त  रेल कर्मचारियों को भारतीय रेल में उनकी लम्बी अवधि की सफलतम सेवा के लिये बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को विदाई देते हुए उनको एवं उनके परिवारों के सुखद व मंगलमय भविष्य की कामना की गई। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को यह भी आश्वासन दिया गया कि उनकी सेवानिवृत्ति के उपरान्त भी वे रेल परिवार का हिस्सा रहेंगे।
समारोह में श्री ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी,वरि.मण्डल कार्मिक अधिकारी,श्री महेंद्र कुमार मण्डल वित्त प्रबन्धक उपस्थित रहे।
 
(2)
दिव्यांग जन के प्रदान की जा रही रेल रियायत के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण
मूक / बधिर एक साथ दोनों अक्षमताओं पर ही रेल रियायत के पात्र हैं आवेदनकर्ता

दिव्यांग जन को प्रदान की जा रही रियायतों के बारे रेल प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया जाता है कि पूर्ण रूप से यानि शत-प्रतिशत मूक / बधिर अक्षमताओं (यानी एक ही व्यक्ति में दोनों निशक्तियाँ) होने पर ही ऐसे दिव्यांगजन रेल रियायत के पात्र हैं I अतः आवेदनकर्ताओं को अवगत कराना है कि रेल का दिव्यांग कार्ड सुविधा प्राप्त करने के लिए उपरोक्त श्रेणी में दिव्यांग व्यक्ति का शत-प्रतिशत मूक / बधिर (यानी एक ही व्यक्ति में दोनों निशक्तियाँ)   होना आवश्यक शर्त है I
इसी प्रकार नेत्रहीन दिव्यांग जनों के बारे में भी स्पष्ट कराना है की पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित व्यक्ति (यानी शत-प्रतिशत नेत्रहीन) ही  दिव्यांग रियायत के पात्र हैं   I
अतः इस विज्ञप्ति के माध्यम से यह अवगत कराना है की आवेदनकर्ता को यह स्पष्ट हो की आवेदन करते समय उपरोक्त नियमों का विशेष ध्यान रखे I आवेदनकर्ताओं को जानकारी के अभाव में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है I इस सम्बन्ध में पुनः स्पष्ट किया जाता है की रेलवे द्वारा रियायत प्रमाण पत्र सम्बंधित नियमों प्राप्त कर, तदनुसार ही आवेदन करें I

 
(3)
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि दिनांकः 03.08.24 से 05.08.24 तक  चित्रकूट धाम श्रावण अमावस्या मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा दो मेला स्पेशल गाड़ियों के सञ्चालन के साथ-साथ एक मेमू का आवश्यकतानुसार विस्तारीकरण।

(1) वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – चित्रकूट – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के मध्य एक मेला स्पेशल का सञ्चालन I
1 .दिनांकः 03.08.24 से दिनांकः 05.08.24 तक एक मेला स्पेशल झांसी – चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 10:10 बजे, ओरछा से 10:26 बजे, बरूआसागर से 10:37, निवाडी से 10:48, मगरपुर से 10:56, टेहरका से 11:04, रानीपुर रोड से 11:15, मऊरानीपुर से 11:27, रोरा से 11:38, हरपालपुर से 11:52, घुटई से 12:03, बेलाताल से 12:16, कुलपहाड से 12:36, चरखारी रोड से 12:47, महोबा से 13:32, वरीपुरा से 13:43, कबरई से 14:01, मटौंध से 14:16, खैराडा से 14:36, बांदा से 15:30, डिंगवही से 15:46, खुरहण्ड से 16:01, अतर्रा से 16:17, बदौसा से 16:31, भरतकूप 16:46 बजे, शिवरामपुर 17:01 बजे तथा यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 17:45 बजे पहुंचेगी, वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 19:25 बजे, शिवरामपुर से 19:34, भरतकूप से 19:42, बदौसा से 19:53, अतर्रा से 20:03, खुरहण्ड से 20:14, डिंगवही से 20:23, बांदा से 20:55, खैराडा से 21:09, मटौंध से 21:19, कबरई से 21:30, वरीपुरा से 21:40, महोबा से 21:52, चरखारी रोड से 22:02, कुलपहाड से 22:12, बेलाताल से 22:21, घुटई से 22:32, हरपालपुर से 22:43, रोरा से 22:55, मऊरानीपुर से 23:06, रानीपुर रोड से 23:16, टेहरका से 23:26, मगरपुर से 23:41, निवाडी से 23:48, बरूआसागर से 23:58, ओरछा से 00:08 बजे होगा। झांसी यह गाडी 01:00 बजे पहुचेगी।

(2) वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – चित्रकूट – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के मध्य एक मेला स्पेशल का सञ्चालन I
2 .दिनांकः 03.08.24 से दिनांकः 05.08.24 तक एक मेला स्पेशल झांसी – चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 20:10 बजे, ओरछा से 20:26 बजे, बरूआसागर से 20:37, निवाडी से 20:48, मगरपुर से 20:56, टेहरका से 21:04, रानीपुर रोड से 21:15, मऊरानीपुर से 21:27, रोरा से 21:38, हरपालपुर से 21:52, घुटई से 22:03, बेलाताल से 22:51, कुलपहाड से 23:01, चरखारी रोड से 23:12, महोबा से 23:42, वरीपुरा से 23:53, कबरई से 00:13, मटौंध से 00:25, खैराडा से 00:36, बांदा से 01:05, डिंगवही से 01:20, खुरहण्ड से 01:40, अतर्रा से 01:53, बदौसा से 02:03, भरतकूप 02:15 बजे, शिवरामपुर 02:41 बजे तथा यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 03:05 बजे पहुंचेगी, वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 04:40 बजे, शिवरामपुर से 04:54, भरतकूप से 05:02, बदौसा से 05:13, अतर्रा से 05:41, खुरहण्ड से 05:50, डिंगवही से 05:59, बांदा से 06:50, खैराडा से 07:04, मटौंध से 07:14, कबरई से 07:25, वरीपुरा से 07:35, महोबा से 07:47, चरखारी रोड से 07:57, कुलपहाड से 08:07, बेलाताल से 08:16, घुटई से 08:27, हरपालपुर से 08:38, रोरा से 09:10, मऊरानीपुर से 09:21, रानीपुर रोड से 09:31, टेहरका से 10:04, मगरपुर से 10:13, निवाडी से 10:20, बरूआसागर से 10:30, ओरछा से 10:41 बजे होगा। झांसी यह गाडी 11:10 बजे पहुचेगी।

(3) दिनांकः 03.08.24 से दिनांकः 05.08.24 तक गाडी संख्या 01809/01810 झांसी-बांदा मेमू आवश्यकता अनुसार चित्रकूटधाम कर्वी तक विस्तारित की जायेगी |

यात्रियों से अनुरोध है की वह उपरोक्त सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Jhansidarshan.in

You missed