जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र दलालों के हवाले – पंडित पंकज रावत
( सरकार की जीरो भ्रष्टाचार नीति को लग रहा पलीता )
आज दिनांक 28 सितम्बर 2024 भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने शिकायत मिलने के बाद जन्म मृत्यु प्रणाम पत्र खिड़की पर खड़े होकर कार्य प्रणाली का अवलोकन किया की जहाँ जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आये अधिक परेशान दिखे लोगों का कहना था उन्हें कैसे महीनों से टरकाया जा रहा है कभी कागज अधूरे होने का हवाला दिया जाता है कभी कहा जाता है कागज एसडीएम के पास हस्ताक्षर होने गए हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जब खिड़की पर खड़े लोगों से बात की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए एक ने तो यहां तक कहा की कागज बनबाई 8000 से अधिक रुपए दिए हैं कई लोगों की शिकायत थी कर्मचारी सही तरह से जवाब नहीं देते हैं और न यह यह बताते हैं की काम कब होगा।
लोगों ने कहा भी किसी दलाल के माध्यम से कार्य करवाते तो शायद जल्दी हो जाता लेकिन सीधे-साधे लोग जीरो भ्रष्टाचार नीति का सपना देखते हुए ऑफिस आ रहे हैं तब उन्हें पता चलता है कि यहां भ्र्ष्टाचार का सम्राज्य है, लोगों ने कहा यही कर्मचारी सरकार की छवि ख़राब करने में लगे हुए हैं. सरकार को उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए भ्रष्टाचारियों के बुलंद हौसलों मे दरार आये।
इस दौरान भारत नवनिर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर मनोज सिंह एन पी सिंह, आशुतोष दुवेदी, धरण शर्मा साथ रहे।