• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*साध्वी पीताम्बरा दीदी को नारी शक्ति अवॉर्ड 2024 से किया गया सम्मानित कस्बे की बेटी कस्बा समेत पूरे क्षेत्र को कर रही गौरान्वित*

ByNeeraj sahu

Sep 26, 2024

साध्वी पीताम्बरा दीदी को नारी शक्ति अवॉर्ड 2024 से किया गया सम्मानित कस्बे की बेटी कस्बा समेत पूरे क्षेत्र को कर रही गौरान्वित

पूँछ झाँसी “कौन कहता है कि आसमान में सुराख नही होता एक पत्थर तो तवियत से उछालो यारो” किसी शायर की ये पंक्तियां मजबूत लक्ष्य व खुली आँखों से सपने  देखने बाले उन चुनिन्दा लोगो की हौसला अफजाई करता है जिन्होंने जन्म के बाद लोगो के सामने मिशाल बन कर बता दिया कि देखो आज मेरी किस्मत सुबह सबसे पहले यह पूंछती है कि बताओ आज तुम्हारी मर्जी क्या है। ऐसी ही बातों को चरितार्थ करती हुई कस्बा पूँछ में जन्मी भागवताचार्य साध्वी पीताम्बरा दीदी जी नित प्रति दिन नए आयामों व नई ऊंचाइयों को को छूते हुए अपने परिवार व कस्बे के गौरव बडा रही है को पंचतत्व स्पिरिचुअल चैरिटेबल ट्रस्ट हरियाणा द्वारा चौथा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और एवं वास्तु इंडियन वेदिक कॉस्मिक एस्ट्रोलॉजी एंड वास्तु अवार्ड 2024 सम्मान समारोह साध्वी पीतांबरा दीदी जी के सानिध्य में हरियाणा के कुरुक्षेत्र शहर के निजी सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि साध्वी पीतांबरा दीदी, रघुनाथ धाम के आचार्य पीठाधीश्वर सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज एवं ज्योतिषाचार्य एवं ज्योतिषाचार्य अनिल वत्स, डॉ राजीव शर्मा, संस्था अध्यक्ष मीना कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन में श्रीधाम वृंदावन से पधारे साध्वी पीतांबरा दीदी जी को सनातन धर्म का पूरे हिंदुस्तान वर्ष में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार भागवत कथा राम कथा के माध्यम से करने पर संस्था के अध्यक्ष मीना कुमारी एवं ज्योतिषाचार्य एवं टीवी सेलिब्रिटी डॉ अनिल वत्स एवं राजीव शर्मा ने संस्था की ओर से साध्वी पीतांबरा दीदी को संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट कर नारी शक्ति अवार्ड 2024 से सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीवी सेलिब्रिटी एम ज्योतिषाचार्य डॉ अनिल वास, ज्योतिषाचार्य डॉक्टर राकेश डागर,रेखा डागर, टैरो क्वीन मीनू शर्मा,पंडित एस के जोशी, ज्योतिष आचार्य विनोद शर्मा, ज्योतिष आचार्य नवीन शर्मा, सहित कई विद्वान कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्था के द्वारा ज्योतिष के क्षेत्र में अलग-अलग विशेष शोध प्रस्तुत करने वाले 301 विद्वान लोगों का सम्मान किया गया।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ

Jhansidarshan.in

You missed