मां ने डांटा तो घर से भागी नाबालिग बेटी
आसरा एनजीओ की मदद से सकुशल घर पहुंचाया गया
झांसी ! आजकल के गुस्से वाले बच्चे, मां ने डांटा तो घर से भागी बेटी आसरा एनजीओ की मदद से छतरपुर से भागी मां बाप से नाराज बेटी झांसी में मिली l
छतरपुर का मामला का किसी बात को लेकर मां ने डांटा और थप्पड़ मार दिया था बेटी भागकर बस में बैठ गई इसकी सुचना आसरा एनजीओ के बंटी शर्मा को हुई तो उन्होने तूरंत 112 डायल पर सुचना दी एवं अपने साथियों संग झांसी में ढूंढा गनीमत रही कि नाबालिग बेटी बस स्टैंड पर ही मिल गई है आज कल के बच्चे छोटी-छोटी बात पर नाराज हो जाते हैं। हालात तो ये हो रहे हैं कि बच्चे को डांटा तो घर से ही भाग जाते हैं। ऐसा ही एक मामला झांसी में आसरा एनजीओ के सामने आया है। मां ने अपने बच्चे को डांट दिया, बेटी घर से भागकर बस में बैठ गई झांसी पहुंच गई गनीमत रही कि बेटी बस स्टैंड पर ही आसरा एनजीओ के बंटी शर्मा को मिल गई आसरा एनजीओ ने 112 डायल एवं अपने साथियों महासचिव कैलाश कुशवाहा आदि की मदद से सकुशल बेटी को घर पहुंच गई है l