• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गरौठा में जियो उपभोक्ताओं का बुरा हाल नहीं मिल रही है इंटरनेट स्पीड*

ByNeeraj sahu

Sep 3, 2024

झॉसी के गरौठा में जियो उपभोक्ताओं का बुरा हाल नहीं मिल रही है इंटरनेट स्पीड

 झांसी।। आपको बता दें कि कस्वा गरौठा में जियो उपभोक्ताओं को पिछले कुछ महीनों से इन्टरनेट के सर्वर न आने से काफी परेशानियां हो रहीं हैं क्योंकि बहुत से लोग जियो नेटवर्क के सहारे कार्य कर रहे हैं लेकिन जियो नेटवर्क से चल रही सेवाएं काफी हद तक प्रभावित हुई हैं वहीं कॉल करने में भी परेशानी हो रही है कॉल करते ही मोवाइल से टावर गुल हो जाते हैं इंटरनेट की स्पीड इतनी कम है कि फोटो अपलोड कर पाना मुश्किल हो गया है कई लोगों ने अपनी सिम कार्ड को एयर टेल में पोर्ट करवा दी है इसके बाबजूद भी जियो नेटवर्क के संचालक नहीं जाग रहे हैं परिणाम यह है कि लोगों में इतना आक्रोश है कि समस्त नगरवासी टावर को ही नगर से हटाये जाने की मांग कर रहे है रीचार्ज मंहगा होने पर भी लोग एयरटेल सिम लेने के लिये मजबूर हैं ओैर जियो कम्पनी अपने ग्राहकों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड。रही है ।

Jhansidarshan.in

You missed