• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*नेशनल हाईवे 27 के पूछ और सेसा के मध्य एक दर्जन गोवंश को अज्ञात ट्रैकों द्वारा कुचल दिया गया*

ByNeeraj sahu

Sep 3, 2024

नेशनल हाईवे 27 के पूछ और सेसा के मध्य एक दर्जन गोवंश को अज्ञात ट्रैकों द्वारा कुचल दिया गया

नेशनल हाईवे 27 के पूछ और सेसा के मध्य एक दर्जन गोवंश को अज्ञात ट्रैकों द्वारा कुचल दिया गया जिससे सभी की दर्दनाक मौत हो गई
पूँछ झाँसी झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर रात्रि में बैठी हुई गायों को अज्ञात ट्रक चालकों द्वारा बुरी तरह से कुचल दिया गया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई सेसा और पूछ के मध्य मृत गायों को नेशनल हाईवे के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से एक ही गड्ढे में गायों को दफना दिया गया पूछ में गौशाला का ना होना गायों के लिए परेशानी का सबब है कई गाय और बछड़े बुरी तरह से घायल हैं जो खून से लथपथ बुरी तरह से तड़प रहे हैं गौशाला ना होने के कारण पूजी जाने वाली गौ माता दर दर की ठोकरे खाकर दर बदर भटक रही है और दुर्घटना के कारण बे मौत मेरी जा रही है जब तक गौशाला का निर्माण नहीं होगा निश्चित रूप से अन्ना जानवर इसी तरह से भटकते रहेंगे और उनकी दर्दनाक मौत होती रहेगी

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ

Jhansidarshan.in