• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लापता बालक उरई के बस स्टैंड पर कस्बा निवासी अध्यापक को मिला परिजनों को सूचना कर किया सुपुर्द रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र साबित

लापता बालक उरई के बस स्टैंड पर कस्बा निवासी अध्यापक को मिला परिजनों को सूचना कर किया सुपुर्द रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र साबित

 

पूछ झांसी सितंबर घर से स्कूल की कहकर निकला एक बालक स्कूल में ना जाकर अचानक घूमने के फिराक में निकल गया जो ट्रेन के माध्यम ग्वालियर भुसावल आदि स्थानों पर घूमने के बाद बालक उरई बस स्टैंड पर कस्बा पूछ निवासी एक अध्यापक को मिला अध्यापक बालक को अपने घर ले गया और उसे सांत्वना देकर बालक के परिजनों को सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे और बालक को देखकर परिजनों के खुशी का ठिकाना ना रहा सूचना पर पुलिस भी मौके पर ही पहुंच गई थी रवि कांत गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी किसान सेवा सहकारी समिति के सामने का पुत्र ध्रुव गुप्ता जो कक्षा 9 का छात्र है घर से 23 सितंबर गुरुवार को घर से स्कूल की कहकर निकला था जो स्कूल में जाकर झांसी चला गया और झांसी से ग्वालियर ग्वालियर से भुसावल आदि स्थानों पर ₹200 पास में लिए छात्र अपने साथ रखें टिफिन का भोजन 3 दिन तक लगातार लेता रहा और पानी पीता रहा पुलिस एवं परिजन बच्चे की खोज बीन कर ही रहे थे की कस्बा निवासी अध्यापक राजेश विश्वकर्मा के बच्चे उरई में अध्यापन रत है जिनको देखने के लिए अध्यापक अक्सर रविवार को निकल जाते परिजनों द्वारा अध्यापक राजेश से कहा की बालक को उरई बस स्टैंड आदि स्थानों पर देख लेना रविवार को सुबह लगभग 11:30 बजे राजेश अध्यापक बस स्टैंड पहुंचे और बच्चे को पीछे बैग लगा देखकर उन्होंने मोबाइल फोन से फोटो देखा और बच्चे के शर्ट को पकड़ लिया परिजनों को सूचना दी और अपने घर पर ले गए बच्चे को पहले भोजन कराया इसके बाद परिजन उरई पहुंचे और बच्चे को साथ लेकर घर आए सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी परिजनों के खुशी का ठिकाना ना रहा उन्होंने मिष्ठान आदि वितरण किया।

Jhansidarshan.in

You missed