नदीगांव थाना में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई,जिसमे चेहल्लुम और नव दुर्गा के लिए पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई है,जिसमे एस ओ आर के सिंह ने कहा कि सरकार के आदेशों के हिसाब से आपको सूचित किया जायेगा ! जिसमे मुख्य रूप से एस आई विकास सिंह जादौन, जितेंद्र चंदेल,जितेंद्र यादव,राधे जाट,जगपाल यादव, दसरत रत्नाकर,फरीद कादरी, पप्पन साई, अवध पटसरिया आदि लोग उपस्थित रहे।