पूँछ ग्रांट बाले ठाकुर बाबा मंदिर पर ठाकुर बाबा की मूर्ति पुनर्स्थापित करने के पूर्व निकली शोभा यात्रा रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ के समीपस्थ ग्रांट बाले ठाकुर बाबा एरच रोड पर आज देव मंदिर में ठाकुर बाबा की मूर्ति को पुनर्स्थापित किया गया जिसमें बताया गया कि पहले से स्थापित मूर्ति खण्डित हो गई थी जिसको आयोजको द्वारा सर्व सहमति से पुनर्स्थापित किया गया जिसके पूर्व ग्राम में शोभायात्रा निकाली गई ग्राम के सभी देवताओं को आमन्त्रित किया वही मंडी चौराहे पर जलपान एवं नाश्ता ग्राम प्रधान लाखन सिंह यादव के द्वारा कराया गया स्थापना के साथ कल भण्डारे का आयोजन किया जााएगा इस दौरान मुख्य रूप से भगत मुन्ना यादव, धीरेंद्र यादव, बाबू यादव, पवन पुजारी, पार्थ सिंह, महेन्द पाठक, रामबाबू, रणजीत दददू ,धीरू, रोहतास, बृजेन्द्र, बाबा यादव, कैलाश, रविन्द्र, धर्मेंद्र, गोलू, कविंद्र, अभी, प्रशान्त, लव, अभय मानवेन्द्र, नीलू, दीपक, विशाल, सोनू, लालू यादव, योगेंद्र, जयनेश, छोटू, आदि लोग मौजूद रहे।