• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोंच का लाल एंड टीबी पर मचाएगा धमाल-फाइनल राउण्ड में राहुल को चाहिए सभी का साथ

कोंच का लाल एंड टीबी पर मचाएगा धमाल-फाइनल राउण्ड में राहुल को चाहिए सभी का साथ

कोंच नगर निवासी राहुल कश्यप एंड टीबी पर धूम मचाने वाले है, इसके लिए उन्होंने दो राउण्ड में बाजी मार ली है, फाइनल राउण्ड में बाजी मारने पर वह एंड टीबी पर दिखते नजर आएंगे। फाइनल राउण्ड में पहुंचने के लिए राहुल को पब्लिक सपोर्ट यानि पब्लिक के मैसिज की भी आवश्यकता है वह सपोर्ट भी उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद करेगा।
कोंच नगर के मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी राहुल कश्यप के घर इस समय जश्न का माहौल है। उनके घर के लोग व उनके शुभचिंतक उन्हें मिठाई खिलाकर एंड टीबी पर पहुंचने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। राहुल ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि वह जल्द ही एंड टीबी पर दिखाई देंगे, इसके लिए उन्हें पब्लिक सपोर्ट की अत्यधिक आवश्यकता है क्योंकि टेलेन्ट के साथ साथ उनके क्षेत्र के सपोर्ट पर भी खासा ध्यान दिया जाएगा। राहुल कश्यप ने बताया कि उंन्होने पहले ऑडिशन में सफलता ऑनलाइन माध्यम से अर्जित की क्योंकि उस समय कोरोना तीव्र गति से बढ़ रहा था ऐसे में यह राउण्ड ऑनलाइन कराया गया था जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की। इसके बाद उनका दूसरा ऑडिशन देहरादून में हुआ, इसमें भी कड़ी टक्कर के बाद वह विजयी हुए। इसके बाद अब फाइनल राउण्ड ऑडिशन में उन्हें सफलता मिली तो वह एंड टीबी पर अपना धमाल दिखाएंगे। राहुल कश्यप ने बताया कि तीसरा राउण्ड यानी फाइनल ऑडिशन के लिए वह कड़ी मेहनत से जुटे हुए हैं, उंन्होने बताया कि वह जरूर यहां भी विजयश्री हासिल करेंगे। उन्होंने बताया कि फाइनल ऑडिशन में उन्हें पब्लिक सपोर्ट यानी पब्लिक सपोर्ट मैसिज की भी बहुत आवश्यता है, यह मैसिज भी वहां पर काफी प्रभाबशाली होंगे। उन्होंने बताया कि उनके शुभचिन्तक उन्हें 7249999001 पर “सपोर्ट फोर राहुल कश्यप फ्रॉम कोंच” लिखकर जरूर भेजें। जिससे ऑडिशन के दौरान यह भी पता चल सके कि क्षेत्र के लोग भी राहुल को एंड टीबी पर देखने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि वोटिंग लाइन खुली हुई है सिर्फ तीन दिन में कम से कम 10 हजार मैसिज उन्हें आगे बढ़ने में काफी मददगार साबित होंगे। फिलहाल राहुल कश्यप की इस सफलता पर उनके पिता ठाकुरदास व उनकी बहिन सहित उनके रिश्तेदार काफी प्रसन्न है। राहुल के घर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी राज गुर्जर राना जू, किंग साहव पूर्व प्रधान आदि क्षेत्र के लोग पहुंचे और राहुल का मुंह मीठा कराया व उन्हें फाइनल राउण्ड में भी विजय होने की शुभकामनाएं दी।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in

You missed