*गुरसरांय (झांसी)* *मुख्यमंत्री से की सीबीआई जांच की मांग* *पीड़ित परिवार के परिजनों को पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जाए*
रिपोर्ट,ग्रामीण एडिटर/कृष्ण कुमार
राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ की एक ऑनलाइन बैठक पं सार्थक नायक की अध्यक्षता मे हुई जिसमे हाथरस में बहिन मनीषा पर हुई हैवानियत की घोर निंदा की गयी एव प्रदेश मे महिलायों के ऊपर हो रही लगातार हत्याओ पर गहरा रोष प्रकट किया गया एवं पत्रांक संख्या 1099/2015 RBMS -6 द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर महिलाओं के ऊपर हो रही हत्याओ की सीबीआई जांच की मांग की गयी एवं यह भी कहा गया की दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो ओर बेकसूर लोगो को इंसाफ मिले एव मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट मे चले महिला मोर्चा की प्रभारी पं पूजा तिवारी ने कहा जल्द से जल्द जांच कर दोषियो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाये तहसील प्रभारी पं योगेश व्यास ने कहा आये दिन महिलाओ के ऊपर हमले को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाये जाने की मांग की ऑनलाइन बैठक में दो मिनट का मौन धारण कर बहिन मनीषा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा इस विकट परिस्थिति में पीड़ित परिवार के परिजनों को पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जाए ऑनलाइन बैठक मे सार्थक नायक,पूजा तिवारी,दीक्षा तिवारी, समीक्षा त्रिपाठी, अंजली शर्मा,योगेश व्यास,सोम मिश्रा, शिवम बुधोलिया,सौरभ पिपरैया,अंशुल मिश्रा,निखिल गौतम,लोकेन्द्र धवारी,गौरव चतुर्वेदी,हिमांशु अलवेला,अखिल चोरसिया, शिवम गुप्ता,मनीष सेन,आदि लोग ऑनलाइन बैठक मे मौजूद रहे।