*सुरक्षा कोर पोस्ट संख्या 4 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
रिपोर्ट,प्रदीप कुमार
झाँसी में आज 05/09/2020 को नागरिक सुरक्षा कोर पोस्ट संख्या 4 कोतवाली प्रभाग द्वारा सम्मान व वृक्षारोपण समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम के आयोजन के दौरान दीपांजलि मुख्य अतिथि चीफ वार्डन बालकिशन कुशवाह सह उपनिरीक्षक मांट मनोज वर्मा डिवीजन वार्डन का पोस्ट वार्डन मनोज सोनी ताज मोहम्मद राजेंद्र गुप्ता आदि ने अतिथियों का माला पहनाकर व श्रीफल व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बालकिशन गुप्ता कहां ने नागरिक सुरक्षा कोर पोस्ट संख्या 4 के जुझारू वाल एनटीआरओ ने करोना जैसी महामारी बीमारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए नागरिक सुरक्षा की कड़ी जिम्मेदारी निवाई उन्हें हम दिल से सलाम करते हैं मनोज वर्मा ने राधवेंद्र वर्मा श्रीमती रेखा गुप्ता श्रीमती मधु गुप्ता श्याम कुमार शर्मा आशुतोष अग्रवाल रोहन सोनी राकेश कुशवाह राजेंद्र गुप्ता जैनुलाब्दीन बिनय सोनी एवं फायर फाइटर मैं रितिका गुप्ता ऋषि गुप्ता संजल साहू रोबिन सोनी जुगल किशोर कुशवाहा राशिद खान इरफान खान अनमोल अग्रवाल सभी को मुख्य अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर करोना फाइटर नागरिक सुरक्षा पत्र से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालक जैनुलाअबदीन ने किया आभार व्यक्त ताज मोहम्मद खान ने व्यक्त किया।