• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हर बार की तरह इस बार भी तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जनसमस्याओं के बीज संपन्न हुआ।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

हर बार की तरह इस बार भी तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जनसमस्याओं के बीज संपन्न हुआ।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

 

जिसकी अध्यक्षता एडीएम प्रशासनिक बी प्रसाद ने की। जिसमें 104 लोगों ने अपनी अपनी जन समस्याएं अधिकारियों को सुनाई। जिसमें से मात्र 3 शिकायतों का ही निस्तारण हो सका । जिसमें राजस्व के 39 ,पुलिस के 22, विद्युत के 11, पूर्ति विभाग के 2, विकास विभाग के 13 तथा अन्य के 14 प्रार्थना पत्र आए।वही संपूर्ण समाधान दिवस में कई विभाग के बड़े-बड़े अधिकारी नदारद रहे और उस भाग के छोटे कर्मचारी से तहसील दिवस में बैठ कर काम चलाया गया ।जिससे लोगों को केवल अपनी समस्या का समाधान का आश्वासन ही मिल सका ।और इसी प्रकार तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में लोग हर बार आते हैं और उनकी समस्या वही रहती है की कई बार समस्या को अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का अभी तक निस्तारण नहीं हो सका। अब देखना यह है कि कितनी और समस्याओं का अगले तहसील संपूर्ण समाधान दिवस तक निस्तारण होगा या फिर यूं ही आम आदमी तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के चक्कर लगाता रहेगा ।इस मौके पर एडीएम प्रशासनिक बी प्रसाद ,उप जिला अधिकारी मंजूर अहमद अंसारी, तहसीलदार सतीश चंद्र, क्षेत्राधिकारी बृजराज सिंह, विकास खंड अधिकारी सुभाष नेमा ,खंड शिक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ,पूर्ति बिभाग से उमेश शुक्ला ,एसडीओ नागेंद्र, सीएचसी से वासुदेव गोस्वामी ,नगर पंचायत से प्रमोद यादव ,थाना मोंठ प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, थाना पूँछ प्रभारी गोपाल सिंह यादव ,थाना समथर प्रभारी रविंद्र नाथ यादव ,थाना शाहजहांपुर प्रभारी राजीव कुमार वैश्य,थाना चिरगांव से उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in