GRAMEEN EDITOR BEURO DHERENDRA RAIKWAR मऊरानीपुर झांसी न्यूज़ मऊरानीपुर तहसील के ग्राम सतपुरा सतपुरा में जो अनुदान पर तालाबों की खुदाई चल रही है उन्हें मैं विभागीय अधिकारियों द्वारा काफी ज्यादा अनियमितताएं की जा रही हैं जिलाधिकारी द्वारा जो तालाब अनुदान पर दिए गए हैं उनमें केवल नाम मात्र के लिए चारों तरफ से मिट्टी रखी जा रही है पहले से ही खुदे हुए तालाबों में खो दिया जा रहा है दूसरा तालाब जिस पर पूरा पैसा खुद विभागीय अधिकारी डकार रहे हैं सरकार कितने ही बातें करें कि हम अपनी सारी योजनाएं धरातल तक पहुंचाएंगे लेकिन इसमें विभागीय अधिकारी पूर्ण रूप से अपने पेट तक ही पहुंचा रहे हैं इसमें जिस किसान के यहां तलैया बनाई जा रही है उस से सीधी बात की जाती है की हमें इसमें कितना कमीशन दिया जाएगा जब कमीशन की बात हो जाती है तो उस किसान की तलैया को पास किया जाता है सीधा-सीधा 50% पर बात होती है अगर 50% नहीं दिया जाता इन अधिकारियों को तो तलैया पास नहीं की जाती और तलैया बनवाई जा रही हैं तो जो पहले से खुद ही पड़ी हैं उन्हीं के ऊपर चारों तरफ से मिट्टी रखने का काम हो रहा है सरकार की मंशा पर पानी पीते हुए भू संरक्षण विभागीय अधिकारी भूमि संरक्षण विभागीय अधिकारी ग्राम ग्राम सतपुरा मैं इस समय तालाबों का काम जारी है वर रजवाड़ा मैं भी इसी तरीके से काम किया जा रहा है रिपोर्टर अमित समेले झांसी दर्शन