कटेरा (झाँसी) कस्बे के सरस्वती विद्या मन्दिर में शनिवार को भाजपा की बंगरा मण्डल एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बीरेन्द्र नायक ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष संजय दुबे व क्षेत्रीय विधायक बिहारी लाल आर्य उपस्थित थे। बैठक में मंडल कमेटी को और सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने पर बल दिया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार विकास एवं जनकल्याण को लेकर कई योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने एवं ग्रामीणों को इसके प्रति सचेत करने का दायित्व कार्यकर्ताओं पर है। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अतुल जैन (बंटी), जिला महामंत्री डॉ० अनिल राज, क्षेत्रीय विस्तारक कौशल किशोर, जिला विस्तारक आदित्य वर्मा, जिला कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र जैन, रामभरोसे सोनी, मोहनलाल आर्य, रामदास राजपूत, विजय सिंह चंदेल, रामचरण झां, भगबत तिवारी, देवी प्रधान, संतोष अहिरवार, मनीष सोनी, विक्रम बुन्देला, शिवशंकर सोनी, प्रकाश अहिरवार, अनिल लांगया, राजकुमार जैन, नन्दराम पाल, छत्रपाल सिंह, गजवेंद्र सिंह, बहादुर प्रधान, संजीव चतुर्वेदी, महेश कटैरया, व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट-भूपेन्द्र गुप्ता
GRMEEN EDITOR BEURO DHERENDRA RAIKWAR