झाँसी गरौठा बड़ी खबर मामला झाँसी जिले की गरौठा तहसील के रामोरा ग्राम का है जहाँ पर भारत सिंह के खेत में तार टूटने से लगी आग भारत सिंह ने पावर हाउस फ़ोन करके लाइट को बंद कराया पर आग तेजी पकड़ चुकी थी फिर उन्होंने फायर नम्बर 101 पर फ़ोन किया पर फ़ोन नही उठा जिससे फसल में आग तेजी से फैलती गयी जब झाँसी दर्शन टीम ने भारत सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मैने लाइट बालो से 7 दिन पहले कहा था कि ये तार सही कर दो पर 7 उन्होंने नही सुनी आज टार टूट कर मेरे ही खेत में गिर गया जिससे मेरी फसल नष्ट हो गयी