।। ब्रहमभोज एवं भंडारा।।
अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी ताई जी का स्वर्गवास दिनांक 25.02.2018 दिन रविवार को हो गया है अतः दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दिनांक 7 मार्च दिन बुधवार को गंगाजली पूजन, ब्रहमभोज भंडारा है। सो जानवी
समय- दोपहर 1 बजे
स्थान- निज निवास स्टेशन रोड पारीछा झाँसी।