• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दुर्घटना को आमंत्रण देती विद्युत विभाग की घोर लापरवाही : रिपोर्ट- मुवीन खान

गरौठा/झाँसी – नगर के रामनगर बार्ड में लगा विधुत्त विभाग का खंभा दुर्घटना को आमंत्रण देता नजर आ रहा है, लेकिन विद्युत विभाग गहरी नींद में सोकर दुर्घटना का इंतजार कर रहा है, आपको हम बता दें कि गरोठ नगर के रामनगर बार्ड में लगा विद्युत विभाग का खंबा कभी भी टूटकर गिर सकता है, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिसकी जानकारी बार्ड के लोगों ने विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों को दी, लेकिन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है, विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं, लेकिन विद्युत विभाग कर्मचारी दुर्घटना होने के इंतजार में हैं, कि कब दुर्घटना हो तब कहीं जाकर खंबे को बदला जाएगा।

Edit Dherendra Raykwar 

अपनी तहसील से खबरें भेजने के लिए एवम हमारे चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करें 9453501463,8858199862

Jhansidarshan.in

You missed