• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मार्केट संवाद द्वारा इन “डायनामिक पर्सनालिटी” अवार्ड से किए गए सम्मानित :neeraj sahu

झांसी मार्केट संवाद द्वारा इन “डायनामिक पर्सनालिटी” अवार्ड से किए गए सम्मानित 

झांसी l नगर मैं आज मार्केट संवाद डॉट कॉम द्वारा डायनामिक पर्सनालिटी अवार्ड से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने वाले महानुभाओं को सम्मानित किया गया l

राजकीय संग्रहालय में आयोजित एक कार्यक्रम मार्केट संवाद डॉट कॉम द्वारा किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि झांसी सदर विधायक रवि शर्मा रहे l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहां कि सम्मान से हमें अपनी जिम्मेदारी का बोध होता है और हम यह सम्मान लेकर दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं ल कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ल ने कहा बुंदेलखंड की प्रतिभाओं का सम्मान हमें नई प्रेरणा देती है l  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे झांसी के व्यापारी नेता राजीव राय, संजय शर्मा सुयोग रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञानी महेंद्र सिंह ने की l मौके पर समाजसेवी मनमोहन गेड़ा, जितेंद्र कुमार तिवारी, स्वराज स्वामी और चंद्रभान राय बीजेपी आदि भारी संख्या में मौजूद रहे l कार्यक्रम में श्रीमती सीमा गौतम राजपूत, वैष्णवी यादव, इंजीनियर राहुल शुक्ला, गगन प्रीत सिंह ,फिरोज खान, अजय मदान, दी. के. पथरोल, विनोद सब्बरवाल, डॉक्टर दीपक राज , CA शिवा लिखधारी, शिभम यादव और  बृजेंद्र यादव ओरछा का सम्मान किया गया l कार्यक्रम का संचालन पवन गुप्ता “तूफान” ने किया एवं सहयोगी के रुप में देवेंद्र कुमार, रोहित यादव, सेलू परिहार मुख्य रूप से मौजूद रहे l कार्यक्रम के संयोजक  मार्केट संवाद के संपादक रवि त्रिपाठी ने आए हुए सभी महानुभाओं का आभार प्रकट किया l

neeraj sahu

Jhansidarshan.in

You missed