• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सत्ता के मद में चूर राजमाता ने फौजी की विधवा पत्नी को जड़े थप्पड़ : रिपोर्ट- नेहा वर्मा

राठ/हमीरपुर – बुन्देलखण्ड इलाके में आज भी राजशाही देखने को मिल रही है, राजा रजबाड़े नाम के बचे है, लेकिन यहां आज भी वही ठाठ है, रस्सी जल गयी पर बल नहीं गया, जी हाँ हम बात कर रहे है, हमीरपुर जनपद के सरीला स्टेट की, जहां पर नवनिर्वाचित नगर पंचायत की अध्यक्ष राज माता सैफाली सिंह ने चुनाव के समय से ही सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया था, सत्ता के मद में चूर महारानी ने चौकी इंचार्ज के साथ बदतमीज़ी भी की थी, आचार संहिता की खुलेआम भी धज्जियाँ उड़ाई थी, आज एक बार फिर महारानी ने फौजी की विधवा पत्नी प्रेमलता राजपूत पर जमकर थप्पड़ बरसाये, 
महारानी सैफाली भाजपा से अभी राठौर की नई चेयरमैन नियुक्त हुई हैं, अभी बात यहां पर भी खत्म नहीं होती, इससे पहले भी महारानी शैफाली ने सरीला के चौकी इंचार्ज को धमकी दी थी, कहा था कि मैं आप लोगों को उत्तर प्रदेश में नहीं रहने दूंगी, वैसे तो राजा-महाराजाओं का दौर खत्म हो चुका है, लेकिन राजमाता सरकार में रहकर अभी भी दबाव बनाना चाहती हैं, फौजी की विधवा पत्नी प्रेमलता राजपूत पर राजमाता ने फौजी की विधवा पत्नी पर थप्पड़ वरसाये, अब देखना यह होगा कि क्या भाजपा सरकार न्याय दिलाती है या नहीं कब तक ऐसी राजा-महाराजाओं की हेकड़ी चलती रहेगी, हम वो वायरल वीडियो भी दिखाते है जिसमें चौकी प्रभारी से महारानी ने चुनाव के दौरान बदसलूकी की थी, और इसबार तो हद हो गई, जब सरीला स्टेट की महारानी से उनके कार्यालय मे किसी काम की फरियाद लेकर गई थी, किसी बात पर महारानी का पारा चढ़ गया और विधवा महिला को जमकर थप्पड़ जड़ें, जिसका वीडियो वायरल हो जाने के बाद एकबार फिर महारानी सरीला सैफाली सिंह सुर्ख़ियों में है, लेकिन इसमें भी खास बात यह है कि जिसके पति ने पूरे देश की रक्षा की हो, आज उसी की पत्नी को राजमाता ने जमकर थप्पड़ जड़े।

Edit Dherendra Raykwar 

Jhansidarshan.in

You missed