एरच (झांसी)! माह के प्रथम शनिवार को थाना एरच में समाधान दिवस का आयोजन नायाब तहसीलदार गरौठा बलराम गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया जिसमें एक प्रार्थना पत्र जिसमें न्यायालय में बाद दायर होने के कारण नायाब तहसीलदार द्वारा उक्त प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया गया है।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव, राकेशचन्द्र बाजेपयी, धर्मेन्द्र बाजपेयी बरिश्ठ लिपिक, प्रीतम सिंह यादव कानूनगो, जगदीष पाठक,प्रमोद कुषवाहा लेखपाल, विवेक कुमार, पुश्पेन्द्र सिंह आदि लेखपाल उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dherendrarayakwar