राठ/हमीरपुर – राठ जिला हमीरपुर काशीराम कॉलोनी निवासी मोहम्मद मुख्तार को डाक द्वारा दी जा रही है जान से मारने की धमकी मुख्तार बा उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी अब डाक द्वारा दी जा रही है 5 तारीख सन 2018 दिन के 2:00 बजे डाकिया द्वारा एक लेटर मुख्तार के घर काशीराम कॉलोनी में पहुंचता है उसको रिसीव करने के बाद जब उसे फाड़ कर देखा जाता है तो उस में एक सफेद रंग की पर्ची निकलती है जब पर्ची में लिखा हुआ शब्द मुख्तार पड़ता है तो पढ़ते ही उसके होश उड़ जाते हैं पर्ची में लिखा देख मुख्तार तेरी मां कब तक तेरे लिए दुआएं मांगेगी अब तुम अपनी आखिरी इच्छा पूरी कर ले जैसे यह शब्द आंखों के सामने आते हैं तो काशीराम कॉलोनी निवासी मोहम्मद मुख्तार देखते ही सन्न रह जाता है और भयभीत होकर आनन-फानन में वो खत लेकर सीधा थाने पहुंचता है और धमकी भरा खत थाना व कोतवाली के प्रभारी सेल कुमार जी को दिखाता है जिस पर पुलिस कार्यवाही करने का आश्वासन देती है और कहती है आप परेशान ना हो इसकी जांच होगी और दोषियों को सजा मिलेगी।
EDIT DHERENDRA RAYKWAR