एरच (झांसी)! निकटबर्ती ग्राम गौंती में चल रहे किक्रेट टूर्नामेंट के लीग मेंचों के दूसरे दिन दो लीग मैच हुये मबूसा और एट के बीच खेला गया जिसमें मबूसा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला लिया मौसम को देखते हुये यह मैच 20 ओवरों से घटाकर 12 ओवरों का किया गया जिसमें मबूसा की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम महज 72 रन पर आॅल आउट हो गई जबाब में खेलने उतरी एट ने महज देा विकेट ही गिरे और यह मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया दूसरा मैच एरच और उरई के बीच खेला गया एरच ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 99 रन बनाये जबाब में उरई ने 11.5 ओवर में 100 रना बनाकर यह मैच जीता मेन आॅफ द मैच प्रधान गेंदा देशराज द्वारा अख्तर द्वारा मुबीन खांन को दिया गया।
इस मौके पर धर्मवीर यादव, राजू यादव, राकेष मास्टर , धीरेन्द्र मुखिया, नृपेन्द्र यादव मुखिया, षैलेन्द्र मास्टर, विवेक सिंह यादव प्रधान, दीपक यादव, दीपचन्द्र , दौलत, अर्जुन यादव, अमित दाउ, बेदवप्रकाष, गोविन्द यादव, माखन यादव, भगवान सिंह , सन्दीप, अरविन्द्र खरे, धर्मवीर यादव, अकरम काजी, मुलू सोनी, अल्लू खरे , मधुर यादव कोमेंटर आदि रहें।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dherendrarayakwar