मोंठ/झाँसी – जहां एक और विभिन्न दल के प्रत्याशी मैंदान में हैं। और अपने-अपने प्रत्याशी के लिए दल के नेता अपनी पूरी ताकत जिताने के लिए झौंक रहे हैं। वही कस्बा मोंठ में एक निर्दलीय प्रत्याशी मिर्जा ताहिर बेग उर्फ कुल कुल मिर्जा ने भी बड़े जोर शोर के साथ अपने चुनाव को सफल बनाने के लिए आज नगर में रोड शो किया। जिसमें उसके साथ भारी भीड़ चल रही थी। नगर के थाना तहसील मोहल्ला इंदिरा चौराहा डाकखाना चौराहा सावित्री चौराहा बस स्टैंड शाहजहांपुर बस स्टैंड आदि जगहों पर रोड शो किया। जहाँ उन्हें लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है। अपना मत देने का आश्वासन भी दिया।