• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वार्डनं058,गुसाईपुरा,वार्डनं020गुदरी,वार्ड नं02तालपुरा प्रथम जनसंपर्क किया:गृह कर हाफ और पार्किंग होगी माफ: प्रदीप जैन आदित्य

वार्डनं058,गुसाईपुरा,वार्डनं020गुदरी,वार्ड नं02तालपुरा प्रथम जनसंपर्क किया:गृह कर हाफ और पार्किंग होगी माफ: प्रदीप जैन आदित्य

झॉसी। नगरवासियों का गृहकर हाफ और पार्किंग माफ होगी। यह बात कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याशी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य आज यहां  अपने जनसम्पर्क के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वे नगर के चहुंमुखी विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे, साथ ही नगरवासियों के बेतहासा बडे हुये करों को घटाकर आधा किया जायेगा एवं  नगर में पार्किंग स्थलों पर लगने वाला शुल्क पूरी तरह माफ किया जायेगा।

डोर टू डोर जनसम्पर्क के क्रम में श्री जैन ने आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय मे कार्मिकों से भेंटकर कांग्रेस के हाथ मजबूत करने की पुरजोर अपील की। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन, मण्डल कार्डिनेटर राजेन्द्र शर्मा, एच. पी. पटेल, इदरीस खॉन, अफज़ाल हुसैन, कपिल रेजा, रामकुमार शुक्ला, जगमोहन, पूरन मिश्रा, मज़हर अली, हज़रत खॉ आदि मौजूद रहे। वार्ड नं0 2 तालपुरा प्रथम से सभासद प्रत्याशी श्रीमती ममता जितेन्द्र सरसैंया के साथ श्यामलाल सरसैंया, भागीरथ सरसैया, संतोष महंत, शाहरूख खॉ, विजय अहिरवार, हेमन्त कुमार, महेन्द्र कुमार, सुनील वर्मा ने जनसम्पर्क किया। गुदरी मस्जिद में भागीरथ कुशवाहा आढतिया के साथ मत्ते खॉ, असलम, हैदर, शाहरूख खॉ, मजीद, पीर अली आदि ने जनसम्पर्क किया। वार्ड नं0 20 गुदरी से सभासद प्रत्याशी सौरभ साहू ने भागीरथ कुशवाहा, कमल साहू ,मनीराम कुशवाहा, अमीर चन्द्र आयर्, अनिल रिछारिया, प्रेम बाल्मिकी, असलम राईन, नरेन्द्र वर्मा, विनोद गुरू, सुरेन्द्र श्रीवास, उदय चक्रवर्ती, पवन वर्मा, मोनू रायकवार, सनी, पार्वती देवी, धर्मेन्द्र गुल मोहम्मद, हैदर अली, अली हसन, धनीराम प्रजापति, राहुल गुप्ता, बृजेन्द्र कुमार साहू, जगदीश साहू, राधे साहू, आदित्य श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, कल्लन शर्मा, नाजि़म खा, महबूब राईन सुमित तिवारी आदि ने जनसम्पर्क किया। वार्ड नं0 58 गुसाईपुरा से सभासद प्रत्याशी श्रीराम बट्टा ने अनिल बटटा, नीता अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रामनरेश त्रिवेदी, छोटे लाल अग्रवाल, मुकेश मेहरा, मनीष अग्रवाल, सुनील सिजरिया, झब्बे भाई, राम प्रकाश अग्रवाल, रमेश सहगल, संदीप साहनी, पंकज, युनुस, इदरीस, हरीश शुक्ला, राहुल शर्मा, गौरव दुबे, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, सुहैल खॉ, वैभव बटटा, संचित कंचन, सोम त्रिवेदी, अक्षय जैन ने घर-घर जाकर कांग्रेस को मत एवं सहयोग देने कीअपील की।

करारी में महापौर पद के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य और कांग्रेस के सभासद के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाये जाने की बैठक में अपील की गयी। इस मौके पर मनीराम कुशवाहा, गौरीशंकर, सोबरन अहिरवार, रघुवीर, कैलाश अहिरवार, प्रेम नारायण, सुनील प्रेस, राजू मुखिया, बृजेश शर्मा, जय नारायण अहिरवार, हरिकिशन अहिरवार, विनोद, पप्पू, रामजी लाल, गोपाल, रामदास मेम्बर, ठाकुरदास, जस्सू सेवक, प्रीतम बरार शामिल रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय स्नातक कल्याण महासभा आर के सिंह राघव, की अध्यक्षता में सीपरी बाज़ार में आयोजित बैठक में प्रदीप जैन आदित्य को समर्थन देते हुए उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की गयी। इस बैठक में प्रदेश महासचिव उ0प्र0 महिला कांग्रेस, डा0 मीना सिंह राघव, महानगर अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा, राजेन्द्र सिंह परिहार, अध्यक्ष क्षत्रीय कल्याण महासमिति, डा0 अतुल प्रताप सिंह, अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा, देवेन्द्र सिंह तोमर,  अध्यक्ष इण्टर बीएचईएल कृष्णा सिंह, संरक्षक पंेशनर्स परिषद बी डी बिजपुरिया, प्रांतीय अध्यक्ष युवा क्षत्रिय महासभा कुलदीप शिखरवार प्रमुख वक्ता रहे। संचालन सभासद प्रत्याशी डा0 राजेन्द्र सिंह ने किया।

प्रदीप सदैव जनता के बीच उपलब्धः सम्पत पाल

गुलाबी गैंग की बैठक कमाण्डर सम्पत पाल की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुई। सम्पत पाल ने अपने गुलाबी गैंग की सदस्याओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि कहा कि प्रदीन जैन सदैव जनता के बीच उपलब्ध रहने वाले नेता हैं। इस बात से कोई इन्कार नहीं कर सकता कि झांसी महानगर में प्रदीप जैन आदित्य ही एक मात्र सरल, सौम्य और सदा उपलब्ध रहने वाला महापौर पद के लिए प्रत्याशी है। उन्होनंे कहा कि गुलाबी गैंग सभी से अपील करती है कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य को भारी बहुमत से विजयी बनायें। बैठक में सरला भदौरिया, उमा शर्मा, किश्वर जहॉ, मुन्नी देवी अहिरवार, शाहनाज हुसैन, शमशाद बेगम, आरती, मुन्नीदेवी कनौजिया सहित सैंकडों गुलामी गैंग की सदस्यायें शामिल रही।

Jhansidarshan.in