झाँसी | आम आदमी पार्टी के महापौर पद के युवा प्रत्याशी नरेन्द्र झा ने आज जनसम्पर्क कर आम मतदाताओं से कहा कि आप सबका सहयोग एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो मैं झाँसी महानगर का विकास कर विश्व मानचित्र पर लाने का भरकस प्रयास करूंगा तथा आम जन की मुल भूत सुविधाओं को
मुहैया कराने मे तनक भी संकोच नहीं करूंगा।
आप प्रत्याशी नरेन्द्र झा ने आज पुलिया नं 9 के सिंगवली से जनसम्पर्क प्रारम्भ कर मजार से कछियाना, कब्रिस्तान, छोटी मस्जिद, टंकी, खिचड़ीपुरा, तिकोनिया, बगीचा, सुनरयाना, ईदगाह, रेलवे वर्कशॉप के बाहर, नगरा, आदि क्षेत्रों में जाकर आम आदमी के उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह झाड़ू वाला बटन दबाकर महापौर बनाने के लिए समर्थन व सहयोग मांगा।
इस दौरान सुनील लहौरिया,सैय्यद सिराज, माजिद, अली अकबर, अली असगर, मो. रहीस, सोनू पटैरया, अकबर, अफसर, जयहिन्द, जमील सहारा, इन्तजार, मौन्टे, अब्दुल बारी, समद हासमी, आदिल हासमी, अजहर अली, गुलाब प्रजापति, पप्पू अहिरवार, पिन्टू राजपूत, मनी-ुनवजया पटैरया, मो. फरीद, रूमान, आदि मौजूद रहे।
आप महिला मोर्चा के तत्वावधान में श्रीमती सुनीता झा के नेतृत्व में महिलाओं ने आई.टी. आई., करारी आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र झा के चुनाव चिन्ह झाड़ू का बटन दबाकर जिताने का अनुरोध किया।
झाँसी महानगर का विकास कर विश्व मानचित्र पर लाने का भरकस प्रयास करूंगा: नरेन्द्र झा
