• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सूरज के तेज की भांति होगा वार्ड नं.56 का विकास-मोहित पचौरी:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | वार्ड में व्याप्त समस्त गंदगी,वार्ड का रुका हुआ विकास,पानी की समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों से मिलकर जल्द ही इस गंभीर समस्या का निराकरण होगा | कुछ ऐसी ही बातों को लेकर आज वार्ड नं.56 के निर्दलीय प्रत्याशी मोहित पचौरी ने क्षेत्रीय जनता के बीच जाकर जनसम्पर्क किया | क्षेत्रीय जनता ने प्रत्याशी मोहित को उक्त समस्याओं से अवगत कराया, जिन्हे मोहित ने जल्द ही निराकरण करवाने का आश्वासन दिया | इसके साथ ही मोहित ने उगता हुआ सूरज पर अपना मत देकर विजयी बनाने की अपील की |

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed