लोकप्रियता में सबसे आगे:नरेन्द्र झा,आम आदमी का मेयर बनते ही होगा जन समस्याओं का समाधान
झाँसी । आम आदमी पार्टी के मेयर पद के युवा प्रत्याशी नरेन्द्र झा का चुनाव परमान चढ़ता जा रहा है। जिससे उन्हें जगह-जगह जनसमर्थन मिल रहा है। आज जैसे ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र झा का काफिला झाँसी नगर निगम के क्षेत्र गुमनावारा में पहुंचा वहां के लोगों की पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए संकल्पवत होते हुए नरेन्द्र झा ने कहा कि अब तक चाहे केन्द्र की सरकार हो या राज्य की सरकार हो या नगर निगम का मेयर हो आप ने सभी लोगों को चुना और वह आपका वोट लेकर चले गए लेकिन मैं नरेन्द्र झा और मेरी आम आदमी पार्टी पहली बार उत्तर प्रदेश के अन्दर चुनाव लड़ रही है जबकि अन्य सभी राजनैतिक दल किसी न किसी रूप में सत्ता पर काविज रहे हैं लेकिन गुमनावारा क्षेत्र की पीने के पानी की समस्या को दूर करने के बारे में कभी किसी ने नहीं सोचा। मैं नरेन्द्र झा आपको यह विश्वास दिलाता हूँ कि आम आदमी पार्टी का मेयर बनने के साथ ही आपकी समस्या का समाधान तुरन्त किया जाएगा । आप प्रत्याशी ने आज अपने पार्टीजनों एवं समर्थकों तथा वार्ड नं. 32 के सभासद प्रत्याशी प्रियंका भारद्वाज के साथ ऐवट मार्केट, नया बस स्टेण्ड, कृषि मण्डी, कृषि मण्डी, आर.टी.ओ. ऑफिस, शिवाजी नगर, मण्डी रोड, नारायाण बाग रोड, गुमनावारा, कानपुर रोड, पिछोर में जन सम्पर्क कर झाड़ू चनाव चिन्ह वाला बटन दबाकर विजयी बनाने का अनुरोध किया। इसके पश्चात वार्ड नं. 53 के सभासद प्रत्याशी महेन्द्र कुमार, के साथ तहसील का हाता, गनपत का बगीचा, गोपाल मंदिन, बाल्मीकि मोहल्ला, तहसील के पीछे, बाबूलाल का कारखाना, शक्ति नगर, कुंजबिहारी मन्दिर, चन्द्र बिहार कॉलोनी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर आप प्रत्याशी नरेन्द्र झा को भारी मतों से जिताने की अपील की गई। मतदाताओं ने भारी उत्साह के साथ समर्थन व सहयोग कर चुनाव चिन्ह झाड़ू का बटन दबाने का आश्वासन देते हुए मुक्त कंठ से आशीर्वाद दिया। इसके पश्चात वार्ड नं. 24 के सभासद प्रत्याशी समा परवीन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमें रशीद बाबा, नौशद, नसीर, धर्मेन्द्र, राजू, नरेन्द्र राय, शकील, अनीष, रामकिशन, राजाराम, राकेश, राजेन्द्र, राहुल, सलमान, जगदीश, परदेशी आदि उपस्थित रहे। जन सम्पर्क के दौरान वार्ड नं. 32 तथा 53 के सुनील लहौरिया, शिव सम्पत सिंह, सैय्यद सिराज, रोहित श्रीवास्तव, ज्ञान सिंह राजपूत (एड.), नरेश त्रिवेदी, योगेश जैन, सचिव गुर्जर, लखन कुशवाहा, रिन्कू गुर्जर, अभिषेक झा, नितिन शर्मा, वॉबी शर्मा, स्वतंत्र सिंह राजपूत, हरेन्द्र राजपूत, मुकेश शर्मा, योगेश राय, राजेश साहू (अध्यक्ष साहू क्लब), महेन्द्र कुमार बाल्मीकि, अखिलेश शर्मा (एड.), दिलाबर खान, अनूप दुबे, जावेद, कौशल किशोर अहिरवार, मेहफूज अहमद, इमरान खान, अली अकबर, रमजान खान, इन्जमाम, सलमान मंसूरी, मौसिन खान, अजहर अली, माजिद अली, आशीष यादव, रवि यादव, अरविन्द्र यादव, अनीष मंसूरी, फुरकान खान, मनी वर्मा, पंकज वर्मा, संदीप शाक्या, अमित ठाकुर, उदय ठाकुर, इमानुद्दीन, सोनू जैन, सनी खनूजा, दिनेश वर्मा, राशिद खान आदि मौजूद रहे।