• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अंडर ग्राउंड सीवेज प्रणाली होगी लागू : रामतीर्थ सिंघल …..

????????????????????????????????????

अंडर ग्राउंड सीवेज प्रणाली होगी लागू : रामतीर्थ सिंघल ……….
झाँसी । भाजपा के महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने सोमवार को विभिान्न वार्डों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि महानगर में जल निकासी की समस्या बेहद गंभीर है । नालों का पानी सड़कों पर बहकर गंदगी पैदा करता है । इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए अंडरग्राउंड सीवेज प्रणाली लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बसपा धरातल पर पहुंच गए हैं। उनके पास विकास का कोई एजेंडा ही नहीं है। समाजवादी पार्टी भी झूठ की इमारत पर खड़ी रही । जमीनों पर कब्जे और अपराधियों को संरक्षण इस सरकार का उद्देश्य रहा। ऐसे में मतदताओं को अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए । केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं तथा नगर निगम में भी महापौर और ज्यादा से ज्यादा सभासद भाजपा के होंगे तो दोनों सरकारों की विकास योजनाएं यहां आसानी से रफ्तार पकड़ सकेंगी। महापौर प्रत्याशी ने वार्ड नंबर 22 बिजौली क्षेत्र में पावर हाऊस के पास स्थित बंटी ढाबा से जनसंपर्क शुरू किया। उनके साथ सभासद प्रत्याशी मंजू राजपूतए अनुपमा राजपूतए आरती सिंहए अरूण पांडेए भंवर सिंह राजपूतए कमलेश पांडेए विकास पांडेए रामबाबू रजक उपस्थित रहे। दोपहर बाद महापौर प्रत्याशी ने वार्ड नंबर 49 गोंदू कंपाउड में सभासद प्रत्याशी देवेश चतुर्वेदी के साथ एवं रानीमहलए सुभाषगंजए मानिक चौकए सर्राफा बाजार में जनसंपर्क किया। उन्होंने वार्ड नंबर 57 मिशन कंपाउंड में सभासद प्रत्याशी मनोज शर्मा के साथ शिव नर्सिगहोम के पास से जनसंपर्क शुरू किया। महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल के समर्थन में विधायक रवि शर्मा ने वार्ड नंबर 44 सिविल लाइन उत्तरी में सभासद प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी के साथ एवं वार्ड नंबर 51 सिविल लाइन में सभासद प्रत्याशी विशाल ठाकुर के साथ जनसंपर्क किया। पूर्व राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा मोहन सिंह यादव ने वार्ड नंबर 22 बिजौली में मंजू राजपूतए वार्ड नंबर 1 हंसारी में सरोज खटीक के साथ वोट मांगे। नगर निगम चुनाव समन्वयक सुबोध गुबरेले ने वार्ड नंबर 60 लक्ष्मण गंज में प्रदीप नगरीचा एवं वार्ड नंबर 43 नानकगंज में दिनेश प्रताप सिंह बंटीराजा के साथ जनसंपर्क किया। निवर्तमान मेयर किरन वर्मा ने वार्ड नंबर 35 नंदनपुरा प्रथम में सरला सैनी एवं वार्ड नंबर 30 अलीगोल प्रथम में मालती देवी कुशवाहा तथा वार्ड नंबर 36 प्रेमगंज में सचिन मिश्रा के साथ जनसंपर्क किया। जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने वार्ड नंबर 11 बाहर सैंयर गेट में प्रदीप खटीकए वार्ड नंबर 55 सिविल लाइन दक्षिण में सुनील नैनवानी एवं वार्ड नंबर 39 बाहर दतिया गेट में रजनी कुशवाहा के साथ जनसंपर्क किया। जगदीश प्रसाद साहू ने वार्ड नंबर 29 नैनागढ़ द्वितीय में भारत सेनए वार्ड नंबर 3 भट्टागांव में नीतू अहिरवार के साथ जनसंपर्क किया। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र संतोष गुप्ता ने वार्ड नंबर 53 खंडेराव गेट बाहर लखन कुशवाहाए वार्ड नंबर 26 ईसाईटोला द्वितीय में गोविंद शर्माए क्षेत्रीय मंत्री संजीव श्रृंगऋषि ने वोट मांगे l

Jhansidarshan.in