• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सच्चे वादे विकास के पक्के इरादों के साथ नरेन्द्र झाँ की झाड़ू मचाए है धूम:महिलाओं के कूंदने से मिल रहा है अपार समर्थन:पं.डॉ.विश्वनाथ शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

सच्चे वादे विकास के पक्के इरादों के साथ नरेन्द्र झाँ की झाड़ू मचाए है धूम:महिलाओं के कूंदने से मिल रहा है अपार समर्थन:पं. डॉ. विश्वनाथ शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

झाँसी। आम आदमी पार्टी से झाँसी नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशी नरेन्द्र झा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रविवार को प्रातः नौ बजे नगरा नैनागढ़ स्थित शिव शंकर मंदिर पर भगवान महाकालेश्वर की पूजा अर्चना कर माथा टेककर बिनती प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया और चुनावी अभियान प्रारम्भ किया। प्रेम नगर के नगरा क्षेत्र हाट का मैदान, प्रतापपुरा, जीवनपुरा, प्यारेलाल का हाता, कैलाश मंदिर, गणेशपुरा, गढि़या फाटक, पुलिस चौकी मोहल्ला और थाना प्रेम नगर क्षेत्र में आम मतदाताओं एवं समर्थकों के साथ युवा छात्र-छात्राऐं, माताएंे बहनें एवं महिलाओं के साथ व्यापक जनसम्पर्क कर घर-घर डोर टू डोर चुनाव प्रचार अभियान को सम्मान एकता व एकजुटता के साथ होकर चुनाव क्षेत्र के मैदान में आम जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। महापौर पद प्रत्याशी नरेन्द्र झा के समर्थक बड़े बूढ़े युवा साथी माताओं बहनों के पैर छूकर हाथ जोड़कर उनका आशीर्वाद लेकर चुनाव चिन्ह झाड़ू वाला बटन दबाकर भारी बहुमतों से विजय श्री का आशीर्वाद लिया। चुनाव चिन्ह झाड़ू गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में मचा रही है धूम। जन सम्पर्क में सच्चे वादे, विकास के पक्के इरादे के साथ वोट मांग रहे हैं। आम मतदाताओं का झाड़ू वाले निशान पर व्यापक अपार समर्थन मिलने से नरेन्द्र झा के समर्थकोें ने जन सम्पर्क के दौरान खुशी की लहर दौड़ रही है। झाड़ू वाला चिन्ह पूरे महानगर में घूम मचाकर आगे की ओर सफाई की ओर बढ़ रही है। जनसम्पर्क के दौरान महापौर पद प्रत्याशी नरेन्द्र झा के साथ आम आदमी पार्टी के सभासद प्रत्याशी भी कांधे से कांधा मिलाकर चुनाव चिन्ह झाड़ू वाला बटन दबाकर भारी बहुमतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए वोट मांग रहे हैं जिनको आम जनता का खुला समर्थन व आश्वासन मतदाता दे रहे हैं जिससे समर्थकों के हौंसले बुलन्द हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी के महापौर पद प्रत्याशी नरेन्द्र झा व सभी पार्टी सभासद प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित होने की ओर जनता का खुला इशारा मिल रहा है, जिससे समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ रही है। जन सम्पर्क के दौरान आम आदमी पार्टी के महापौर पद प्रत्याशी व सभासदों का हर प्रत्येक वार्ड में फूलमाला पहनाकर और विजयी श्री का तिलक लगाकर आम जनता मतदाता उनका सम्मान कर विजय श्री का आशीर्वाद बड़े बूढ़े एवं माताऐं बहनें दौनों हाथों से सर पर हाथ रखकर दे रही हैं और समर्थकों एवं महापौर पद प्रत्याशी का हौंसला अफजाई कर रहीं हैं और व्यापक समर्थन दे रहे हैं जन सम्पर्क के दौरान महापौर पद प्रत्याशी नरेन्द्र झा ने आम जनता मतदाताओं को आश्वस्त करते हुए कहा है कि आदर्श झाँसी नगर बनाने का वायदा करते हुए झाँसी महानगर क्षेत्र का विकास कराने का पक्का संकल्प दोहराकर कहा कि शिक्षा रूपी संकल्प के मुद्दा लेकर चुनावी समर में उतरा हूँ और जनता के भरपूर आशीर्वाद के बीच आया हूँ, उन्हें पूर्ण आशा और विश्वास है कि जनता जनार्दन का चरणों के आशीर्वाद से उन्हें जीत प्राप्त होकर ही रहेगी ।

पं. डॉ. विश्वनाथ शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

आम आदमी पार्टी के झाँसी महानगर महापौर पद प्रत्याशी नरेन्द्र झा ने उद्योगपति व भूतपूर्व सांसद पं. डॉ. विश्वनाथ शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करतें हुए उनकी अन्तिम यात्रा में शामिल होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना व्यक्त की।

इस दौरान सुनील लहौरिया, शिव सम्पत सिंह, सैय्यद सिराज, अलख प्रसाद दुवे, योगेश शक्या, आकाश यादव, वीरू झा, जावेद खान, गुड्डू अकबर, मोनू यादव, राजा खान, सुनीता झा, दुर्गा देवी, उर्मिला देवी, कस्तूरी परिहार, लक्ष्मी परिहार, मक्खन परिहार, शीला वर्मा, लक्ष्मी देवी झा, नेहा झा, छाया परिहार, रानी, सरोज मिश्रा, इन्दू झा, परवेज मेहरू, विजय चौहान, बाबा चौहान, पाड़े महाराज, अजहर आलम, ऋषि रायकवार, राजेन्द्र झा, अनुराग चौबे, नीरू पार्षद, मानसिंह, भगवत शरण मिश्रा (एड.), शंकर सिंह (एड.), सुरेश कुमार झा, कौशल किशोर अहिरवार, मेहफूज अहमद, इमरान खान, अली अकबर, रमजान खान, इन्जमाम, सलमान मंसूरी, मौसिन खान, अजहर अली, माजिद अली, आशीष यादव, रवि यादव, अरविन्द्र यादव, अनीष मंसूरी, फुरकान खान, मनी वर्मा, पंकज वर्मा, संदीप शाक्या, अमित ठाकुर, उदय ठाकुर, इमानुद्दीन, सोनू जैन, सनी खनूजा, दिनेश वर्मा, राशिद खान, विनोद वर्मा, यूनुस खान, इरफान खान, संजय सोनी, शरीफ भाई, रितिक अहिरवार, अंकित गौतम, रोहित प्रजापति, अमजद खॉ, हासिम खॉ, गौरव श्रीवास्तव, सौरभ झा, कौशल किशोर शुक्ला, मनोज अहिरवार, अभिषेक गुप्ता, आदि समर्थकों ने आम आदमी पार्टी के महापौर पद प्रत्याशी नरेन्द्र झा के समर्थन में चुनाव चिन्ह झाडू का बटन दबाकर भारी बहुमतों से जिताकर आशीर्वाद देने का अनुरोध किया है।

 

 

Jhansidarshan.in