• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जनता को ’’मन की बात’’ नहीं रोजी रोटी की जरूरत है:जनता का पेट ताजमहल की बात से नहीं भरता:प्रदीप जैन आदित्य

जनता को ’’मन की बात’’ नहीं रोजी रोटी की जरूरत है: प्रदीप जैन आदित्य

समागम बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्राणपण से लिया प्रदीप जैन को जिताने का संकल्प।

झांसी। नगर निगम महापौर पद हेतु भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के द्वारा आज शहर के सात वार्डो में जनसम्पर्क किया गया। श्री आदित्य ने जनसम्पर्क के दौरान झांसी के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की सर्वोपरि प्राथमिकता का भाव व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठ की नींव पर बना हुआ भवन है जो अब ढहने वाला है। जनता झूठे वादों से परेशान हो चुकी है। मन की बात सुनते-सुनते अब थक गयी है। अब जनता काम की बात सुनना चाहती है और भाजपा के पास काम की कोई बात नहीं है। जनता का पेट ताजमहल की बात से नहीं भरता। जनता को रोजी रोटी चाहिए । शहर कांग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन ने कहा कि झांसी को कृषि विश्वविद्यालय, रेलवे स्टेशन को ए ग्रेड का दर्जा, सुपर स्पेशल्टी मेडिकल सुविधाएं, पैरा मेडिकल कालेज, रेल कोच फैक्ट्री, रेल लाइन झांसी कानपुर का दोहरीकरण, लक्ष्मीताल का सुन्दरीकरण के कार्य की स्वीकृति, नगरा अण्डर ब्रिज और बुन्देलखण्ड में 56 मंडियों को स्थापित कर उन्होंने यह यह सावित कर दिया कि उन्हें झांसी के विकास में कितनी अधिक रूचि है। अब उन्हें यह अहसास है कि वास्तव में झांसी के विकास के लिए जो वह मंत्री रह कर नहीं कर सके, महापौर बनकर उस कमी को दूर करेंगे। झांसी का विकास करेंगे, सुन्दर बनायेंगे, समस्याओं को चौबीसों घण्टे समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे और झांसी को एक मॉडल शहर बना कर पेश करेंगे।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन की अध्यक्षता और महापौर के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य में बाल दिवस मनाया गया। जिसमें चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए श्री आदित्य ने कहा कि चाचा नेहरू का बच्चों के प्रति प्रेम जगजाहिर है। देश के नौनिहालों को चाचा नेहरू अपने हृदय की गहराईयों से प्यार करते थे उनका उद्देश्य था। देश का बचपन खुशहाल हो क्योंकि आज के नौनिहाल ही कल का भविष्य हैं।

वार्ड नं0 58 में सभासद प्रत्याशी श्रीराम बट्टा के संयोजन में कार्यकर्ता समागम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वक्ताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मत एवं समर्थन देकर विजयी बनाने प्राणपण से जुटने की अपील की। वक्ताओं में पूर्व पार्षद रामनरेश त्रिवेदी (बडे भइया), बृजेन्द्र राय एडवोकेट, श्रीमती नीता अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल एड0, प्रवीण कुमार जैन इश्तियाक खान, देवेन्द्र मिश्रा एड0, अनिल बटटा, प्रेम बाल्मिकी ने कांगेस प्रत्याशी श्री जैन को को कर्मठ एवं ऊर्जावान प्रत्याशी  बताया। वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुये कहा कांग्रेस के महापौर पद विजयी होने से नगर का चहुमुखी विकास होगा।

मतदाताओं से सघन जनसम्पर्क के क्रम में आज वार्ड नं0 43 में जनसम्पर्क किया जहॉ कांग्रेस के सभासद प्रत्याशी रामगोपाल अग्रवाल, चौधरी माबूद, जगरीश तिवारी, मटरू, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मंगल सिंह, राजीव अग्रवाल, अजय जैन, मनोज जैन, राकेश टण्डन, निसार अहमद, गुडडू, अंकुर अग्रवाल, मुन्नालाल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, श्याम चौरिसया, मनीष अग्रवाल,  बब्ली, संजय, शीलू पिथौरा शामिल रहे । वार्ड में अनिल रिछारिया, राजाराम चौबे, पियुष नायक ने सभी का स्वागत किया। वार्ड नं0 36 में कांग्रेस के सभासद प्रत्याशी पंकज सुडेले, हरीराम सुडेले, कुंदन लाल, भगवान दास, प्रमोद, संजय चौबे, विजय कुमार, पूनम शाक्या, देव कुमारी, शीला देवी, अनुप दास, राम कुमार शुक्ला, श्रीराम बिलगईया, संतोष रावत, तुलसीदास, नीरज शाक्या, छोटे लाल, कलीम बंथरिया, अनिल कुमार, हीरा, दुर्जन सिंह, अमित कुमार, महेश कसगर आदि शामिल रहे।

वार्ड नं0 46 में सभासद प्रत्याशी कन्हैया कपूर के संयोजन में जनसम्पर्क किया गया। जिसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन, राजेन्द्र शर्मा, भानुसहाय, नरेश चन्द्र बिल्हाटिया, राहुल राय, मज़हर अली, राहुल गुप्ता, रोहित पटसारिया, अफज़ाल हुसैन, शादाब, हजरत खॉन, पूरन मिश्रा, डा0 विजय भारद्वाज, पवन अग्रवाल, रईस उद्दीन, मंसूर अली, सुनील अग्रवाल, संजीव निरंजन, निलय जैन, राजेन्द्र विद्यार्थी आदि मौजूद रहे। वार्ड नं0 16 में सभासद पद के प्रत्याशी राजू अहिरवार हैं जनसम्पर्क किया गया। जिसमें कमल किशोर, दीप, छोटू, पंकज, कल्ला, मनोज जोशी, विजेन्द्र, हेमन्त, नरेन्द्र, बिटोली बाई, विनीता, मन्दनी, पानकुंवर ने घर-घर जाकर वोट मांगे।

वार्ड नं0 20 में सभासद प्रत्याशी सौरभ साहू के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर अरविन्द वशिष्ठ, बलवान सिंह यादव, बृजेन्द्र कुमार साहू, विशाल साहू, राकेश शर्मा, राजू शर्मा, विवके, नरेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, कुक्कू गुप्ता, मोहन साहू, शंकर लाल उपस्थित रहे। वार्ड नं0 40 में सभासद प्रत्याशी डा0 राजेन्द्र सिंह के समर्थन में अरविन्द शर्मा, गुड्डन अग्रवाल, विभु स्वामी, अलका दुबे, अखिलेश दुबे, अंकुर मिश्रा, विजय यादव, ऋतिक ठाकुर, समी कुशवाहा, आदित्य मिश्रा, आदित्य प्रातप सिंह, राजेश दुबे, मनु ठाकुर, कुंवर अभिजीत सिंह, संगीता सिंह और ममता यादव आदि ने सघन सम्पर्क कर कांग्रेस को अधिक से अधिक वोट देकर भारी मतो से विजय दिलाये जाने की जोरदार अपील की गयी।

Jhansidarshan.in