आजकल साइबर हमले के बारे में हमने सुना होगा . ये जो हैकर्स हैं वह हमारे पर्सनल डेटा जैसे फोटो , क्रेडिट कार्ड , अकाउंट इनफार्मेशन, चुरा लेते है जिससे हमे नुकसान होता है , कई वेबसाइट है जो पैसे से संबंधित है जिसे हम ईकॉमर्स वेबसाइट कहते है . उससे हम अपने अकाउंट से शॉपिंग करते है . अगर ये उन हैकर के हाथ लग जाये तो आपके पैसे भी चोरी हो सकते है. इसे रोकने के लिए अतीत खरे जो झाँसी के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर वो अभी दिल्ली की एक मल्टीनेशनल वेबसाइट कंपनी में जॉब करते है . उनके इस प्रयास से कई साइबर अटैक रोके गए है . उन्होंने इसको रोकने के लिए कई प्रयास किये आखिर मैं वो सफल हो गए . उनका कहना है ” हम इस दौर में डिजिटल इंडिया की ओर चल रहे है लेकिन जहाँ कुछ अच्छा होता है वहाँ कुछ गलत भी होता है बस हमें किसके साथ देना है ये हमें सोचना है और अपने सुरक्षा का ख्याल भी रखना है .”
कुछ पॉइंट्स है जो हमेशा धयान रखे
1. अपना क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर किसी को न बताये
2. किसीको भी अपना OTP न बताये कोई बैंक आपको फ़ोन नहीं करती
3. कोई भी पासवर्ड किसी से भी शेयर न करे
4. वेबसाइट से कुछ भी खरीदने से पहले उसके बारे में गूगल मैं उसकी हिस्ट्री चेक करले
झाँसी दर्शन की टीम बहुत खुश है कि उत्तर प्रदेश के युवा ने ये कमाल किया जिससे बड़ी बड़ी कंपनी ने सराहा है हम उनके बेहतर भविष्य की कामना करते है.