• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

301222रिटर्निंग ऑफिसर, इलाहाबाद-झाँसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, एवं आयुक्त, झाँसी

ByNeeraj sahu

Oct 13, 2024

रिटर्निंग ऑफिसर, इलाहाबाद-झाँसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, एवं आयुक्त, झाँसी डॉ० आदर्श सिंह द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उ०प्र० विधान परिषद के इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल निर्वाचन क्षेत्र के सम्मुख अंकित तिथि में समाप्त होने के कारण होने वाली रिक्ति को भरने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निम्नवत् कार्यक्रम घोषित किया गया है:-

इलाहाबाद-झाँसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र – सदस्य का नाम  सुरेश कुमार त्रिपाठी,
सेवानिवृत्ति की तिथि 12 फरवरी, 2023

1-निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक – 05 जनवरी, 2023 (बृहस्पतिवार)
2-नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक – 12 जनवरी, 2023 (बृहस्पतिवार)
3-नाम निर्देशनों की जांच हेतु दिनांक – 13 जनवरी, 2023 (शुक्रवार)
4-नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक – 16 जनवरी, 2023 (सोमवार)
5-मतदान का दिनांक – 30 जनवरी, 2023 (सोमवार)
6-मतदान का समय – पूर्वाहन 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक
7-मतगणना का दिनांक – 02 फरवरी, 2023 (बृहस्पतिवार)
8-वह तारीख जिससे पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा – 04 फरवरी, 2023 (शनिवार)

उक्त विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबन्ध निर्वाचन क्षेत्र के समस्त जनपदों यथा प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन झांसी एवं ललितपुर जनपदों में जहां विधान परिषद खण्ड शिक्षक निर्वाचन होना है, भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या-322/ECI/INST/FUNC/BIEN-LC@ /2016 दिनांक 26 दिसम्बर, 2016 में दिये गये प्रावधानों के अनुसार लागू हो गये हैं।

 

Jhansidarshan.in