• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

18123उच्च श्रेणी की स्कूली शिक्षा (Top Class school Education-reg) के छात्रवृत्ति हेतु आवेदन

ByNeeraj sahu

Oct 13, 2024

उच्च श्रेणी की स्कूली शिक्षा (Top Class school Education-reg) के छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करें 30 जनवरी तक

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने सूचित किया है कि निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण उ०प्र० लखनऊ व अनुसचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2. उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय परीक्षण एजेन्सी ने दिनांक 25.09.2022 को छात्रों के चयन के लिए YET 2022 परीक्षा आयोजित की गयी थी और राष्ट्रीय परीक्षण एजेन्सी द्वारा वेबसाइट https://yet.nia.ac.in पर सफल छात्रों की सूची प्रकाशित की गयी है।
भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली के द्वारा एन०एस०पी० पोर्टल पर छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि निम्नवत् निर्धारित की गयी है।
1- Scheme opening date 26-12-2022
2- Scheme closing date 30-01-2023
3- Institute verification closing date-15-02-2023

अतः भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली के माध्यम से अवगत कराया गया है कि छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र (एन०एस०सी०) पोर्टल पर छात्रवृत्ति आवेदन आदि के सम्बन्ध में उक्तानुसार अवगत होते हुए अपने स्तर से योजना का अपने अधिनस्थ समस्त विद्यालयों / संस्थाओं में एवं निःशुल्क प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराना सुनिश्चित करें।

Jhansidarshan.in