• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विभिन्न स्थानों पर माता की पूजा अर्चना कर डॉ० संदीप ने की आरती

ByNeeraj sahu

Oct 12, 2024

विभिन्न स्थानों पर माता की पूजा अर्चना कर डॉ० संदीप ने की आरती

झाँसी। काली माता कमेटी बबीना द्वारा राजा तालाब पर विगत 25 वर्षों से नवदुर्गा के अवसर पर मां काली की प्रतिमा स्थापित की जाती है। नवदुर्गा का सातवां दिन जो मां कालरात्रि को समर्पित होता है के अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके आगमन पर तिलक कर माला व शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात डॉ संदीप ने विधि विधान के साथ मां काली की पूजा अर्चना और आरती की। आरती संपन्न होने के पश्चात पंडाल में उपस्थित सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम स्थल जय मां काली के उद्घोषों से गुंजायमान हो रहा था। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष प्रभाकर नरवारे रहे। नवयुवक नवदुर्गा महोत्सव समिति गत 29 वर्षों से नवदुर्गा के अवसर पर हंसारी में माता की प्रतिमा स्थापित करती आ रही है, यहाँ पर भी डॉक्टर संदीप के मुख्य आतिथ्य में माता की आरती हुई तत्पश्चात प्रसादी वितरित की गई, इस कार्यक्रम के आयोजक रेशम सिंह परिहार रहे। वहीं शहर के तलैया मोहल्ले में नवयुवा समिति द्वारा मां दुर्गा की स्थापना की गई यह समिति 48 वर्षों से नवदुर्गा के अवसर पर माता की मूर्ति स्थापित करती आ रही है। यहाँ पर भी मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी के आगमन पर भव्य स्वागत हुआ तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा माता की आरती कर भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया। अगले कार्यक्रम के क्रम में समाजसेवी डॉ० संदीप झोकन बाग में संघ कार्यालय के समीप महारानी नवदुर्गा समिति द्वारा स्थापित नवदुर्गा पंडाल में पहुंचे यह समिति पिछले 23 वर्षों से माता की प्रतिमा स्थापित कर रही है। मुख्य अतिथि के स्वागत के पश्चात आरती एवं प्रसादी वितरण किया गया। जहां आयोजक मंडल से हेमंत रायकवार, मनीष रायकवार, अमित श्रीवास, देव श्रीवास, अमित, राजेश, अनुराग रत्नावर आदि उपस्थित रहे। अगले कार्यक्रम में डॉक्टर संदीप शिक्षा भवन के पीछे गर्ल्स हॉस्टल के पास खुशीपुरा पहुंचे जहां महाकाली सेवा समिति द्वारा पिछले 8 वर्षों से माता की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। मुख्य अतिथि डॉक्टर संदीप के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। डॉ संदीप द्वारा माता की आरती के पश्चात प्रसादी वितरित की गई। यहां आयोजक मंडल से धीरेंद्र चौधरी अध्यक्ष, पार्वती चौधरी संस्थापक, बंटी शाक्या महासचिव उपस्थित रहे। कार्यक्रमों में सहयोगियों के रूप में उमाशंकर नरवारे, बंटे, रिंकू, अजय नरवारे, राहुल नरवारे, सौरभ नाहर, उमेश नरवारे, धरम, कृष्ण नरवारे, शिवम, हरि भगत जी, हनीष मुखिया, शिबू पहलवान, सचिन नरवारे, नकुल नरवारे, विनय नरवारे, सूरज घवारी, रोहित, तुषार, संदीप, अनिकेत परिहार, अनमोल यादव, शेखर, पुष्पेंद्र, शिवा, मोहित, राहुल, प्रशांत अहिरवार, सागर अहिरवार, अनमोल चौधरी, लखन अहिरवार, प्रमोद अहिरवार, राजीव अहिरवार, देव अहिरवार, राहुल अहिरवार, दीपक अहिरवार, छोटू, रवि वर्मा आजाद, भारत बीड़ी वाले, शिवहरी शाक्या, छत्रपाल पचौरी, प्रीतम सिंह, हेमंत राज आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in