• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

23123महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार द्वारा ग्वालियर स्टेशन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन सहित रेल कोच नवीनीकरण फैक्ट्री तथा वैगन रिपेयर कारखाना का विस्तृत निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Oct 11, 2024

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार द्वारा ग्वालियर स्टेशन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन सहित रेल कोच नवीनीकरण फैक्ट्री तथा वैगन रिपेयर कारखाना का विस्तृत निरीक्षण
आज दिनाँक 23.01.23 को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार द्वारा ग्वालियर का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सतीश कुमार जी द्वारा सर्वप्रथम ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास से सम्बंधित स्टेशन बिल्डिंग तथा उपलब्ध कार्यालयों जैसे पूछताछ कार्यालय, प्रतीक्षालय बुकिंग हाल कॉन्कोर्स का विस्तृत निरीक्षण किया । तदुपरांत उन्होंने स्टेशन के पुनर्विकास सम्बंधित ले आउट प्लान का अवलोकन किया | ग्वालियर स्टेशन पर उपलब्ध खानपान इकाइयों, वाटर बूथ तथा प्रतीक्षालय के निरीक्षण के साथ ही कुमार द्वारा यात्रियों से उपलब्ध सुविधाओं सम्बंधित फीडबैक भी प्राप्त किया किया | उन्होंने नयी वाशिंग पिट लाइन को देखा और उसको जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए I निरीक्षण उपरान्त श्री सतीश कुमार जी द्वारा अन्य सम्बंधित अधिकारीयों के साथ ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास पर आधारित प्रेजेंटेशन देखा और मॉडल का भी अवलोकन किया तथा यात्री सुविधाओं में कुछ और आवश्यक सुधार/ बदलाव नोट कराये | इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था की बेहतरी हेतु निर्देश दिए |

प्रस्तुतीकरण के अवलोकन उपरान्त सतीश कुमार जी रनिंग रूम के निरीक्षण उपरान्त पौधरोपण किया | क्रू लॉबी का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर पुरस्कार की घोषणा की |
ग्वालियर स्टेशन से प्रस्थान कर सतीश कुमार गाडी संख्या 12618 मंगला एक्सप्रेस से इंजन में बैठकर फुटप्लेटिंग निरीक्षण करते हुए रास्ते में आने वाले ब्रिज, कर्व, समपार फाटक, नए स्टेशन बिल्डिंग्स, तीसरी लाइन के कार्य की प्रगति सहित सभी संस्थापनों को देखा | वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पहुचे, स्टेशन पहुचकर उन्होंने यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा खानपान इकाइयों का निरीक्षण किया, वाटर बूथ देखे, सर्कुलेटिंग एरिया देखा, इसके उपरान्त उन्होंने क्रू लॉबी का निरीक्षण किया तथा वहां पर उपलब्ध व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर पुरस्कार की घोषणा की | इसके बाद उपरान्त उन्होंने एग्जीक्यूटिव लाउंज का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध सुविधाओं के लिए प्रसन्नता जाहिर की |
निरीक्षण उपरान्त श्री कुमार द्वारा मंडल कार्यालय में कार्य समीक्षा बैठक की तथा निरीक्षण के दौरान देखी गयी व्यवस्थाओं की बेहतरी हेतु निर्देश दिए |

समीक्षा बैठक के उपरान्त की सतीश कुमार द्वारा नव निर्मित रेल कोच नवीनीकरण कारखाना का निरीक्षण किया तथा मॉडल ले आउट प्लान को देखा, कुमार कारखाने को देखकर अति प्रसन्न हुए | इसके उपरान्त उन्होंने वेगों मरम्मत कारखाने का निरीक्षण किया जहाँ पर मरम्मत इकाईयों – मरम्मत शॉप , ट्राली शॉप, सी टी आर बी शॉप और व्हील शॉप का सघन निरीक्षण किया I श्री कुमार ने वर्कशॉप में मरम्मत प्रक्रिया को देखा तथा कार्यरत स्टाफ/पर्यवेक्षकों के ज्ञान को भी परखा I
महाप्रबंधक ने वैगन मरम्मत कारखाना में मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन एवं एसोसिएशन से वार्ता की तथा उनके द्वारा प्रेषित सुझावों पर कर्मचारी हित में विचार करने का आश्वासन दिया I

महाप्रबंधक निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष उनके साथ रहे | ग्वालियर निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से मुख्य इंजिनीयर (निर्माण) संतोष कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक के सचिव अजय सिंह सहित आदि अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I झाँसी परिक्षेत्र के निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजिनीयर ए के राणा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्या, मुख्य कारखान प्रबंधक दीपक निगम, मुख्य कारखाना प्रबंधक अतुल कनौजिया, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) डी पी गर्ग सहित अन्य अधिकारीगण पर्यवेक्षक तथा स्टाफ उपस्थित रहे |

Jhansidarshan.in