• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ग्राम के युवकों द्वारा मारपीट के बाद बाड़े में आग लगाने का लगया आरोप रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्राम के युवकों द्वारा मारपीट के बाद बाड़े में आग लगाने का लगया आरोप रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

 

झाँसी के थाना पूँछ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ग्यारई का मामला प्रकाश में आया है जिसमे ग्राम के निवासी महेन्द्र सिंह उर्फ मिन्नू पुत्र रामप्रसाद ने ग्राम के ही दो यूबको पर आरोप लगाते हुए बताया कि
वह अपने बड़े के सामने बैठा हुआ था कि तभी ग्राम के ही दो युबक आये और गन्दी भद्दी बाते करने लगे जिसपर महेंद्र ने घर के अन्दर महिलाओं के होने की बात करते हुए अभद्र बाते करने से मना किया तो दौनो युबक उस के साथ मारपीट करने लगे ग्रामीणों के दखलंदाजी के बाद जब वह शान्त हुए तो दौनो ने पीड़ित के बड़े में बने टपरे में आग लगा दी जिससे लकड़ी घास पूस का बना टपरा जल गया परिजनों की मदद से आग को बुझाया पीड़ित के द्वारा यू पी डायल 112 को सूचना दी।

Jhansidarshan.in