• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*थाना अध्यक्ष की कार्यशैली से लोग परेशान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां।।*

*थाना अध्यक्ष की कार्यशैली से लोग परेशान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां।।*

समथर (झांसी) – एक ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार के द्वारा कहा जा रहा है हर फरियादी के साथ न्याय और अच्छा व्यवहार किया जाए नहीं तो उस थानाध्यक्ष के ऊपर कार्रवाई की जाएगी वहीं समथर थानाध्यक्ष के द्वारा फरियादियों की फरियाद ना सुनकर उन्हें भगाने का काम किया जा रहा है और गुंडों को संरक्षण देने और बढावा का काम किया जा रहा है मामला समथर थाना क्षेत्र का है जहां अशोक कुमार अहिरवार निवासी पहाड़पुर के द्वारा बताया गया की वह है किसानों की खेत की जानवरों से रखवाली कर अपने घर का पालन पोषण करता था एक कच्ची झोपड़ी खेत में बनाए था उसी झोपड़ी में अपना खाना बप्पी ने का सामान बा कपड़े रखे था तभी बीती रात को समय रात्रि लगभग 9:30 बजे यशोदा नंदन सिरोठिया के साथ चिंतामणि और नीतीश यह तीनों लोग खेत पर बनी झोपड़ी के पास आए और गाली गलौज देते हुए कहा कि आश्रम के पास रहेगा मेरा आश्रम अछूत हो जाएगा यहां से भागेगा नहीं खेत की रखवाली छोड़कर और सभी एक राय होकर झोपड़ी के अंदर आए और अशोक के साथ मारपीट करने लगे अशोक ने चिल्लाने की कोशिश की तो नितेश ने तमंचा सर पर लगा दिया और कहा चिल्लाया तो तुझे जान से मार देंगे तभी यशोदानंदन में जेब से 1730 रुपए निकाल लिए और कान में तमाचा मारा और अशोक को जातिसूचक गालियां देते हुए झोपड़ी में आग लगा दी जिसकी अशोक के द्वारा 112 पर सूचना दी जिससे मौके पर पुलिस पहुंच गई थी अशोक समथर थानाध्यक्ष विकेश बाबू को तहरीर देने गया तो समथर थानाध्यक्ष विकेश बाबू के द्वारा अशोक को भगा दिया गया अब पीड़ित न्याय के लिए उच्च अधिकारियों के पास चक्कर काट रहा है अब देखना होगा कि जिला के जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्या पीड़ित को न्याय दिलाई जाती है या फिर बेलगाम समथर थानाध्यक्ष के ऊपर कोई कार्यवाही की जाती है या फिर इसी प्रकार समथर थाना अध्यक्ष विकेश बाबू के द्वारा पीड़ितों को दुत्कारने का काम होता रहेगा और गुंडों को संरक्षण और गुंडो का हौसला बढ़ाने का काम होता रहेगा ! समथर थाना अध्यक्ष के द्वारा फरिदीयो की फरियाद ना सुनना बनी चुनौती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी डी प्रदीप कुमार के लिए

रिपोर्ट – यशपाल सिंह समथर

Jhansidarshan.in

You missed