मोंठ (झांसी )-कस्बा मोंठ के एक विवाह घर में मनाई गयी कर्माबाई की जयंती ।जिसमें आपको बता दें कि कस्बा मोंठ क्षेत्र के साहू समाज के द्वारा कर्मा बाई जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई ।जिसमें सैकड़ों लोगों के द्वारा गायत्री यज्ञ भंडारा किया गया । यज्ञाचार्य देशबंधु तिवारी के द्वारा जयंती में हवन पूजन कराया गया ।हवन पूजन के बाद लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मुन्ना साहू, वीरेंद्र साहू ,संतोष ,नंदलाल ,महेश साहू ,सुरेंद्र साहू ,भागीरथ, गोविंददास ,लक्ष्मीनारायण ,महेंद्र सिंह ,हरिसाहू गिरीश साहू, कृपाराम, हृदेश, राहुल ,लक्ष्मी नारायण ,देवेंद्र साहू ,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।