प्रेसवार्ता रविवार दिनांक 14 अगस्त 2025
——————-
*उ0प्र0 शासन द्वारा नोएडा एक्पोमार्ट, नोएडा, उ0प्र0 में एक वृद्धा मेले का आयोजन 25 से 29 सितंबर तक*
*उक्त मेले में स्टॉलों की कोचिंग मो0 9236844247 पर संपर्क करें*
——————-
निजीकरण: उद्यम उद्योग के माहिर चौधरी ने युवा सचिवालय, महिला, एमएसएमई और कलाकारों को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नोएडा एक्पोमार्ट, नोएडा, यूपीआर0 में एक वृद्धा मेले का आयोजन डायनाक 25 से 29 सितंबर को मध्य प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है। मेले का नाम U0P0 इंट्र नेशनल ट्रेड शो 2025 है। छूट के कारण शासन द्वारा दी जाने वाली छूट का कारण 9 वर्ग मीटर की दुकान 15000/- से 18585/- मात्र के मध्य की दर पर उपलब्ध है। जनपद झाँसी के कोटे में सीमित संख्या में स्टॉल उपलब्ध है। मेले में प्रतिभाग करने वाले स्टॉल शो के लिए मो0 9236844247 पर संपर्क स्थापित करें और अवसर का लाभ उठाएं।
——————–