जालौन, ब्रेकिंग……
नारी सशक्तिकरण की उड़ी जमकर धज्जियां,
राजकीय मेडिकल कालेज उरई में महिला से हुई बदसलूकी,
मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय ने महिला से की बदसलूकी,
जबकि मेडिकल कॉलेज के आए दिन होते रहते हैं बड़े बड़े कांड, अधीनस्थ अधिकारी देते रहते है मेडिकल कॉलेज की दुहाइयां.?
महिला की शिकायत पर उरई कोतवाली में केस हुआ दर्ज,
उरई पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय को किया गिरफ्तार,
उरई कोतवाली क्षेत्र राजकीय मेडिकल कालेज का मामला।
रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…