पूँछ झाँसी नेशनल हाइवे पर आज तड़के बड़ा हादसा होते होते टला वही असन्तुलित होकर पलटी आपे में सवार करीब तेरह श्रमिक महिलाएँ गम्भीर रूप से घायल हो गई जिन्हें तुरन्त उवचार के लिए मोंठ पहुंचाया गया जानकारी के मुताविक आपे क्रमांक up 93 BT 9697 जो कि मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम अमरा से मजदूर लेकर जालौन जिले के चंदुर्रा गांव में हरि मटर तोड़ने की मजदूरी के लिए जा रहे थे अभी आपे पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरा नेशनल हाइवे के सर्विस रोड के समीप अचानक असंतुलित होकर रोड पर ही पलट गई जिससे आपे में सवार श्रमिको में चीख पुकार मच गई वही मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा स्थानीय थाना पूँछ पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुँची पुलिस के द्वारा सभी घायलों को तीन एम्बोकलेंसों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ पहुंचाया गया।