जहां जहां भाजपा वहां वहां सुखी प्रजा।
सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और अब सबका प्रयास इस सूपर नारे के साथ भाजपा का हर नेता जनसेवा में लगा,फेडरल कारपोरेशन से हर मुख्यमंत्री खुलकर विकास करने लगा। वाह मेरी मोदी सरकार, गर्व से कहो, मोदी आये हर बार।
सीमापार से होते रहे लगातार वार और बम धमाकों से शहर पे शहर दहलते थे, मंदिरों में जाने से भी डरते थे ,निर्दोषों के जीवन से बेदर्द खेलते थे छप्पन इंच के सीने ने कर दिये सबका उपचार। वाह मेरी मोदी सरकार, गर्व से कहो, मोदी आये हर बार।
भगवा ने भगाया विदेशी मानसिकताओं की बनी कठपुतलियों को, भारत भारतियों से हो रहा था दूर मोदी सरकार आते भी, अब भारत भारत सा लगने लगा, विकास से गांव गांव – शहर शहर दुल्हन की तरह सजने लगा, हर योजनाओं का लाभ सीधे बैंक खातों में पहुंचने लगा ,दुखी जनता के चहरें खुशियों से चहकने लगे। वाह मोदी सरकार, गर्व से कहो, मोदी आये हर बार।