• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*महान गणितज्ञ श्री “श्री निवास रामानुजन जयंती के शुभ अवसर पर, गणित मेला का आयोजन*

ByNeeraj sahu

Dec 23, 2024

*महान गणितज्ञ श्री “श्री निवास रामानुजन जयंती के शुभ अवसर पर, गणित मेला आयोजन*

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मोंठ झांसी में आज *महान गणितज्ञ श्री “श्री निवास रामानुजन जयंती के शुभ अवसर पर, गणित मेला* का आयोजन किया गया-
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि **श्रीमती सरितामिश्रा जी (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोंठ )** के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमाशंकर द्विवेदी जी द्वारा सभी अतिथियो का परिचय कराया गया
*विशिष्ट अतिथि उपनिरीक्षक**संगीता कुमारी एवं, (उपनिरीक्षक) पूजा सोलंकी
जी* के द्वारा रामानुजन जी के चित्र पर पुष्पार्चन करके मेला प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं “मिशन शक्ति ” के बारे में भी सभी बच्चों को अवगत कराया
श्री अखिलेश जी (गणित प्रवक्ता श्री मती गौराबाई इण्टर काॅलेज) गणित के महत्व पर प्रकाश डाला गया विद्यालय के गणित प्रवक्ता हृदयेन्र्द नारायण पाण्डेय जी द्वारा भैया बहनों को उनके विषय में बताते हुए कहा कि श्रीनिवास रामानुजन भारत के महान गणितीय प्रतिभाओं में से एक थे। उन्होंने संख्याओं के विश्लेषणात्मक सिद्धांत में महत्वपूर्ण योगदान दिया **,
** मुख्य अतिथि महोदय प्रभारी निरीक्षक श्री मती सरिता मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बताया कि भैया बहनों को अपना लक्ष्य बनना चाहिए और उस लक्ष्य प्राप्ति का शत् प्रतिशत प्रयास करना चाहिए
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान अखिलेंद्र तिवारी जी (खंड संचालक मोंठ) ने की कार्यक्रम का संचालन श्री जनक जी के द्वारा किया गया
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमाशंकर द्विवेदी जी द्वारा सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया गया
इस मौके पर श्री मती आशा मुदगिल, हृदयेंन्द्र पाण्डेय, युवराज झां, उमाशंकर चौहान योगेन्द्र खरे, जनक सिंह, शिवकुमार सविता, चंद्रशेखर गौर, उपेन्द्र जी, विनोद कुमार, श्रवण बुधौलिया, श्री मती रोशनी, खुशबू, रिया, कशिश, धर्मेन्द्र, धीरज, सत्येन्द्र, एवं समस्त भैया बहिन अभिभावक बंधु उप‌स्थित रहे।।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in