समथर वरिष्ठ पत्रकार दीपक त्रिपाठी के पूजनीय दादा सुखदेव प्रसाद त्रिपाठी जी के आकस्मिक निधन हो जाने पर पत्रकार एकता संघ ने शोक संवेदना व्यक्त की
कस्बा समथर में पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष जय पाल गुर्जर के निवास पर पत्रकार दीपक त्रिपाठी दैनिक समय जगत पेपर के पूज्य दादा जी के आक्समिक निधन हो जाने पर पत्रकार एकता संघ एवं वरिष्ठ समाज सेवियो के द्वारा शोक सभा आयोजित की गयी जिसमे दो मिनट का मौन धारणकर शांति पाठ करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की तथा श्रृदा सुमन अर्पित कर भगवान से प्रार्थना कर मृत आत्मा को भगवान अपने चरणो में स्थान दे एवं दुखी परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार उमाचरण अग्रवाल व्यापार मण्डल . अध्यक्ष एव हरि कृष्ण शिल्पकार एडवोकेट पूर्व चेयरमेन प्रतिनिधि जिला सहकारी बैंक उरई व पत्रकार एकता संघ के मण्डल उपाध्यक्ष झाँसी प्रभाकान्त मिश्रा जिला अध्यक्ष जय पाल गुर्जर तहसील अध्यक्ष मोठ जहूर अहमद नगर अध्यक्ष समथर आरिफ अली रश्मी खान राजेन्द्र श्रीवास्तव से नि अध्यापक बुंदेलखंड विकास जन सेवा संस्थान सचिव गया प्रसाद वर्मा एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुंदेलखंड विकास जन सेवा संस्थान नारायण सिंह कुशवाहा पूर्व उपाध्यक्ष पहाडपुरा साधन सहकारी समिति धर्मेन्द्र उदैनिया अजय कुमार राठौर अरुण कुमार खरे जय प्रकाश सोनकर पार्थ आदि समाज सेवी एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।