• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

किसान सम्मान दिवस-2024″ एवं “जनपद राष्ट्रीय किसान मेला/कृषक अध्यापक” का आयोजन 23 दिसंबर को=-=

ByNeeraj sahu

Dec 19, 2024

किसान सम्मान दिवस-2024″ एवं “जनपद राष्ट्रीय किसान मेला/कृषक अध्यापक” का आयोजन 23 दिसंबर को
———————
दल: मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद अहमद ने बताया कि अनु सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, कृषि खंड-2 के निर्देश पिछले वर्षों के लिए इस वर्ष भी दिनांक 23.12.2024 को स्व0चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी का जन्म दिवस “किसान” सम्मान दिवस-2024″ के रूप में स्मारक, स्मारक झाँसी की राजधानी में दिनांक 23 दिसम्बर 2024, रात्रि 12 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय, आध्यात्म, झाँसी में आयोजित किया जा रहा है है, जिसमें उत्कृष्ट उत्पाद प्राप्त करने वाले जिला एवं विकास खंड स्तर के सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर सब मिशन ऑन एग्रीकल्बर बेरोजगार योजनान्तर्गत “जनपद प्रमुख किसान मेला/कृषक शिक्षक” का भी आयोजन किया जा रहा है। जिससे सभी सैनिकों की जानकारी एक स्थान पर प्राप्त हो सके और उनके सहयोगियों के समाधानों से संवाद स्थापित किया जा सके।

Jhansidarshan.in